रतनगढ़. चोरों ने एक ही रात में सात घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इनमें से तीन घरों में से वे लाखों रुपए का माल और नकदी ले उड़े। मामला तहसील के गांव भींचरी से जुड़ा है। चोरी की वारदात मंगलवार रात की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में चोरी की सूचना मिलने पर बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के तेजाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार रात वह घर में सो रहा था। कुछ अज्ञात व्यक्ति रात को मेरे घर में घुसे। जहां सो रहे थे उस कमरे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया। बाद में वे एक दो भरी सोने का हार, डेढ़ भरी की सोने की गलसरी, डेढ़ भरी सोने की रखड़ी, डेढ़ भरी के कानों के झुमके सोने के, डेढ़ भरी सोने का मंगलसूत्र, डेढ़ भरी के सोने के फुलड़े सात नग, डेढ़ भरी सोने की अंगूठी सात नग, सवा भरी सोने का मादलिया, 16 भरी चांदी की पायजेब 6 जोड़ी, 10 हजार नगद चोरी कर ले गए। वहीं गांव के ही बाबूसिंह राजपूत जो कि आसाम रहते हैं तथा उनका बेटा प्रवीण आर्मी में है। चोरों ने उनके बंद घर से दो सोने के नारियल, दो चांदी के नारियल, 4 सोने की अंगूठियां, 7 जोड़ी पायजेब चांदी चोरी कर ले गए। इसी प्रकर इसी गांव के हरिसिंह राठौड़ रिटायर्ड आर्मीमैन के बंद घर से सन्दूकों व आलमारियों के ताले तोड़ 3 सोने की चूडिय़ां, चांदी के सिक्के, कैन्टीन से लाया सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा विरेन्द्रसिंह, कल्याणसिंह, शिवचन्द, सुभाष आदि घरों के ताले टूटे। ग्रामीणों के मुताबिक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के पास एक गाड़ी भी थी।
इस तरह दिया चोरी की वारदात को अंजाम
चोरी करने आए व्यक्तियों ने पहले घरों में सो रहे लोगों के कमरों को बाहर से बंद किया। उन कमरों को रस्सी, तोलिया, कपड़ा आदि से बांधा था। जब चोर एक घर में जाग होने पर भागे तो उन्होंने कुसुमदेसर गांव वाले मार्ग पर अटैची फेंक दी। इसमें से वे आभूषण निकालकर ले गए। पुलिस ने केवल तेजाराम की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम
सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से एएसआई हरफूलसिंह मय स्टाफ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं चूरू से एफएसएल की टीम गांव में पहुंची। टीम ने चोरों के खोज लिए।