Padma Awards 2022: भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी के दिन पद्म भूषण पुरस्कार (Padma Awards 2022) पाने वालों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें देश में एकमात्र पैरा ओलंपियन देवेन्द्र झाझडिय़ा भी शामिल है। यही नहीं जारी की गई इस सूची में टेक इंडस्ट्री के दो सबसे नामचीन चेहरों को भी शामिल किया गया है। जिन्होंने टेक जगत को एक नया मुकाम दिया है.। इस साल पद्म भूषण गूगल के सीईओ सुंदर पिचई(Sundar Pichai), माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) का नाम भी शामिल है। जानकारी के अनुसार पद्म भूषण भारत का सबसे बड़ा दूसरा नागरिक अवॉर्ड है जो कि राष्ट्रपति की ओर से प्रत्येक वर्ष मार्च व अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाता है। इस साल टेक जगत की दो दिग्गज हस्तियों सुंदर पिचाई और सत्या नडेला को भी इस अवार्ड से नवाजा जाएगा। यह अवार्ड आर्ट, शिक्षा, सोशल वर्क, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, खेल व सिविल सर्विस जैसे विभिन्न क्षेत्रो में असाधारण सेवा के लिए दिया जाता है।
इन्हें भी मिला यह सम्मान
पिछले माह हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सायरस पूलावाला और भारत बायोटेक की सुचित्रा इला को भी पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस साल पद्म भूषण की सूची में कुल 128 हस्तियों के नाम शामिल हैं।