पटना. रेलवे की गैर तकनीकी लोकप्रिय संवर्ग की भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप में छात्रों का आंदोलन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार ये तेज होता जा रहा है। आंदोलन के पांचवे दिन शुक्रवार को छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इसे कई छात्र संगठनों व महागठबंधन के घटक दलों सहित विपक्ष ने समर्थन दिया है। इस मामले में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भाजपा को छोड़कर छोड़ कर सभी घटक दल बंद समर्थकों के साथ नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पटना में जगह-जगह सड़क जाम कर दी। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक पटना, दरभंगा, वैशाली, मोतिहारी व समस्तीपुर सहित कई जगहों पर जाम है। यह नहीं आंदोलनकारियों ने तो दरभंगा में ट्रेन रोकी दी है। इस बीच छात्रों को भड़काने के आरोपित पटना के खान सर ने छात्रों से आंदोलन में शामिल नहीं होने की अपील कर दी है। बंद को देखते हुए पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट मोड में है।
इधर सुबह 10:28 बजे मोतिहारी शहर के छतौनी चौक स्थित राजमार्ग पर आगजनी कर आवागमन ठप कर दिया है। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। आंदोलन और बंद के आह्वान को ध्यान में रखते हुए सुबह 10:20 बजे जंक्शन पर भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। उधर, जहानाबाद में आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर हैं। उन्होंने काको में सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया है। अरवल में भी आरजेडी कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। पटना के डाक बंगला चौराहा पर बंद समर्थक जुट गए हैं। बाढ़ में छात्र संगठनों ने आगजनी कर सवेरा चौक के पास हाईवे जाम किया। छात्र अब रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ गए हैं। पटना के नंदलाल छपरा के पास आरजेडी समर्थकों ने बाईपास जाम कर दिया है। पटना के मसौढ़ी में सुबह से हीं दुकानें बंद हैं।
Bihar | RJD MLA from Mahua Dr Mukesh Raushan, along with his supporters protest at Ramashish Chowk as part of 'Bihar Bandh' over alleged discrepancies in RRB NTPC results pic.twitter.com/T0l69Wi5d5
— ANI (@ANI) January 28, 2022
भाजपा को छोड़ सभी घटक दल आंदोलन के समर्थन में आए
छात्रों के आंदोलन के समर्थन में सत्ताधारी एनडीए में बीजेपी को छोड़ सभी घटक दल आ गए हैं। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि खान सर व अन्य कोचिंग संस्थानों के लोग बिहार तथा देश के गरीबों व युवाओं का भविष्य बनाते हैं। रेलवे व पुलिस को उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस लेना चाहिए। साथ ही छात्रों को भी शांति बनाए रखना चाहिए। ललन सिंह ने कहा बिहार व यूपी सहित अन्य राज्यों में छात्रों का आंदोलन रेलवे परीक्षा की प्रक्रिया व परिणाम के विरुद्ध प्रतिक्रिया है। सत्ताधारी दल हम के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यतंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि सरकार रोजगार के विषय में बात करे। ऐसा नहीं करने के परिणाम भयानक होंगे। खान सर सहित अन्य शिक्षकों पर मुकदमे से आंदोलन और भड़क सकता है। सत्ताधारी वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी बिहार बंद को अपना नैतिक समर्थन दिया है। मुकेश सहनी ने कहा कि अधिकारों के लिए आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है।