पणजी, एएनआइ. भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार वायु स्क्वाड्रन (आईएनएएस) 316 की कमीशनिंग के लिए गोवा के डाबोलिम में आईएनएस हंसा पहुंचे। इस दौरान उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की मौजूदगी में वायु स्क्वाड्रन (आईएनएएस) 316 को गोवा के डाबोलिम में आईएनएस हंसा में कमीशन किया। इस मौके पर नौसेना प्रमुख ने कहा कि आज की गतिशील और जटिल सुरक्षा स्थिति में इस स्क्वाड्रन की परिचालन क्षमता हमारे राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा, संरक्षण और बढ़ावा देने की हमारी क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी।
Indian Naval Air Squadron (INAS) 316 commissioned in the presence of the Chief of the Naval Staff, Admiral R Hari Kumar, at INS Hansa in Dabolim, Goa. pic.twitter.com/BRbCTR2DIW
— ANI (@ANI) March 29, 2022
आईएनएएस 316 बोइंग पी-8एल का संचालन करेगा, जो एक मल्टी रेंज समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्ध विमान है। भारतीय नौसेना ने 2013 में आठ पी-81 विमानों के पहले बैच का अधिग्रहण किया था। जो आईएनएस राजाली अरक्कोनम में तैनात हैं। आईएनएएस 316 को दुनिया के सबसे बड़े उडऩे वाले पक्षियों में से एक के बाद द कान्डोर्स नाम दिया है। स्क्वाड्रन के प्रतीक चिन्ह में एक कोंडोर को समुद्र के नीले विस्तार की खोज करते हुए दर्शाया गया है।