सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े वीडियो खूब अपलोड किए जाते हैं। ऐसे में वीडियो में एक से बढ़कर एक खतरनाक सांप नजर आ ही जाते हैं। सांप छोटा हो या बड़ा ज्यादातर लोग उससे घबराते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हंै जो सांपों के साथ ऐसा खेल कर देते हैं जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर अब एक किंग कोबरा का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक खुले पार्क में लड़की किस तरह से उसे किस करती नजर आ रही है।
सांप को लड़की ने किया किस
वाइल्ड लाइफ से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जंगल में एक करीब 8 फुट किंग कोबरा बैठा हुआ है। कुछ देर बाद एक लड़की वहां आती है और बिना घबराए सांप के पास चली जाती है। फिर देखते ही देखते वो सांप को किस करने लग जाती है। लड़की ऐसा एक बाक नहीं बल्कि बार-बार करती हैं। सांप भी लड़की को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाता है. वीडियो देख ऐसा ही प्रतीत होता है कि दोनों में घनिष्ट दोस्ती होगी।