इस्लामाबाद. पांकिस्तान के सबसे बड़े सूबे पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। ये हंगामा उस वक्त हुआ जब सूबे का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधानसभा सत्र आहूत किया गया था। समा टीवी के मुताबिक असेंबली में डिप्टी स्पीकर दोस्त मुहम्मद मजारी पर लोटस फैंके गए। बौखलाए पीटीआई सदस्यों ने उन्हें थप्पड़ भी मारा। बाद में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी दोस्त को अपने साथ सुरक्षाघेरे में लेकर बाहर की ओर चले गए। पाकिस्तान के अखबार डान के मुताबिक इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पीएमएल-एन के सांसदों के आने की वजह से पंजाब विधानसभा का सत्र हंगामें में तब्दील हो गया। ये सत्र नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाला था। हंगामे के कारण सत्र को निलंबित कर दिया गया। विधायिका के अंदर हंगामे के बाद विलंबित हो गया है। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके बाद पीटीआई सदस्यों ने विपक्षी बेंच पर लोटे फैंके। अखबार की खबर के मुताबिक जब डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी ने विधानसभा में प्रवेश किया, तो ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने उन पर हमला किया। उन पर चीजें फेंकी गईं और विपक्ष ने उन्हे घेरने की कोशिश में लगा रहा। मजारी को असेम्बली गाड्र्स ने फौरन उनके चेंबर में शिफ्ट कर दिया। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंजाब के एसएसपी आपरेशंस, पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी टुकड़ी के साथ सिविल कपड़ों में विधानसभा में पहुंच गए।