नई दिल्ली. जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच सियासत शुरू हो गई है। सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इसे आतंकी हरकत बताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जहांगीरपुरी हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के संवेदनशील और दिल्ली से सटे इलाकों में पुलिस टीमें हाई अलर्ट पर हैं। मेरठ में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। मेरठ कोतवाली के सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि स्थिति उत्पन्न होने पर कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने बताया कि अब तक नौ आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना में आठ पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हुए हैं। सभी घायल अस्पताल में उपचाराधीन है। एक सब-इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है। उनकी हालत स्थिर है।
सीएम केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की अपील की
जहांगीरपुरी में हुई पथराव की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता। एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे।
उपद्रव की पहले से ही थी आशंका
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि उपद्रव होने की आशंका पहले से ही थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में इसे दिल्ली पुलिस की खुफिया विभाग की असफलता बताया जा रहा है। के ब्लॉक के रहने वाले राजबीर ने सवाल किया कि शोभायात्रा निकालते और उसकी तैयारी करते वक्त दंगा होने की आशंका पहले से ही थी तो पुलिस को इस बारे में क्यों नही पता चला। हिंसा को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री से बात की है और कहा है कि हिंसा के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। 15 आरोपियों को हिरासत में लिया है। गृहमंत्री ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। पत्थरबाजी में 6 पुलिसकर्मी सहित सात लोग घायल हुए। हिंसा में तोडफ़ोड़ और आगजनी को भी अंजाम दिया गया है।
जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित, इलाके में सुरक्षा कड़ी
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। हिंसा की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की हैं। साथ ही पुलिस की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। दिल्ली से लेकर यूपी तक पुलिस को अलर्ट कर दिया है।