चूरू. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि जिले में विद्यालय स्तरीय कुल 16 तथा छात्राओं हेतु महाविद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। समस्त छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु विभागीय गाइडलाईन के अनुसार आवेदन ऑनलाईन किया जाएगा। छात्रावास में ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 8 जून से से प्रारम्भ कर दी गई है। पेपर लेस ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी अपने गांव/ढ़ाणी के नजदीक साइबर कैफे, ई-मित्र निजी इन्टरनेट कनेक्शन धारक से विभागीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र SSO.RAJASTHAN.GOV.IN पर HSMS के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में छात्र/छात्राओं से संबंधित जानकारी जनाधार पोर्टल से ऑनलाईन ली जाएगी। आवेदक के वांछित दस्तावेज विभागीय गाईडलाईन में दिए अनुसार लिए जाएंगे। छात्रावास प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता संबंधित वर्ग के बी.पी.एल. परिवार के छात्र/छात्रा को दी जायेगी। छात्रावास अधीक्षकों द्वारा वरीयता सूची 1 जुलाई को जारी की जाएगी। सूची में आए छात्र/छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश हेतु सात दिवस का समय दिया जाएगा।
ओला ने बताया कि विभाग के छात्रावासों में आवासरत विद्यार्थियों को रहने, खाने आदि की सुविधा विभाग द्वारा निःशुल्क दी जाती है तथा छात्र/छात्राओं को यूनिफोर्म हेतु विभाग द्वारा सहायता राशि दी जाती है। विभाग द्वारा छात्र/छात्राओं हेतु संचालित योजनाओं यथा विद्या संबल योजना, छात्रवृत्ति योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना आदि का संचालन किया जाता है। जो भी छात्र/छात्रा पात्रता अनुसार आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। छात्र/छात्राओं को परीक्षा तैयारी हेतु अनुकूल वातावरण तथा घर-परिवार का माहौल प्रदान किया जाता है। साथ ही कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों को कठिन विषयों हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा विद्या संबल योजनान्तर्गत प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सडूबड़ी, बीदासर से दसवीं में मनोहर लाल (88.33प्रतिशत), राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सालासर, सुजानगढ़ से 10वीं में राहुल (87 प्रतिशत) 12वीं विज्ञान वर्ग से श्रवण कुमार (82.80 प्रतिशतः) और रेखाराम(81.80 प्रतिशतः), राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, साण्डवा, बीदासर से 10 वीं में गजानन्द मेघवाल(87 प्रतिशत), 12वीं से विजय प्रकाश मेघवाल(83 प्रतिशत), सुभाष मेघवाल(82.80 प्रतिशत) आदि विद्यार्थियों ने आवसरत रहते हुए उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए है तथा सभी छात्रावासों में आवसरत विद्यार्थियों का शत् प्रतिशत परिणाम रहा है। जो पात्र छात्र/छात्रा घर से दूर हैं या घर पर पढ़ने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, वो 28 जुलाई तक तक पेपरलेस आवेदन दिए गए विवरणानुसार कर सकते हैं तथा छात्रावास योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजगढ़ स्थित विद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास में कॉलेज में अध्ययनरत प्रथम वर्ष की छात्रओं को भी प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की गयी है। जिले में कुल 710 सीटों की प्रवेश क्षमता है।
छात्रावास में रहकर बेहतर सफलता प्राप्त कर सकते हैं युवा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय छात्रवासों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
चूरू, 22 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि जिले में विद्यालय स्तरीय कुल 16 तथा छात्राओं हेतु महाविद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। समस्त छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु विभागीय गाइडलाईन के अनुसार आवेदन ऑनलाईन किया जाएगा। छात्रावास में ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 8 जून से से प्रारम्भ कर दी गई है। पेपर लेस ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी अपने गांव/ढ़ाणी के नजदीक साइबर कैफे, ई-मित्र निजी इन्टरनेट कनेक्शन धारक से विभागीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र SSO.RAJASTHAN.GOV.IN पर HSMS के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में छात्र/छात्राओं से संबंधित जानकारी जनाधार पोर्टल से ऑनलाईन ली जाएगी। आवेदक के वांछित दस्तावेज विभागीय गाईडलाईन में दिए अनुसार लिए जाएंगे। छात्रावास प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता संबंधित वर्ग के बी.पी.एल. परिवार के छात्र/छात्रा को दी जायेगी। छात्रावास अधीक्षकों द्वारा वरीयता सूची 1 जुलाई को जारी की जाएगी। सूची में आए छात्र/छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश हेतु सात दिवस का समय दिया जाएगा।
ओला ने बताया कि विभाग के छात्रावासों में आवासरत विद्यार्थियों को रहने, खाने आदि की सुविधा विभाग द्वारा निःशुल्क दी जाती है तथा छात्र/छात्राओं को यूनिफोर्म हेतु विभाग द्वारा सहायता राशि दी जाती है। विभाग द्वारा छात्र/छात्राओं हेतु संचालित योजनाओं यथा विद्या संबल योजना, छात्रवृत्ति योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना आदि का संचालन किया जाता है। जो भी छात्र/छात्रा पात्रता अनुसार आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। छात्र/छात्राओं को परीक्षा तैयारी हेतु अनुकूल वातावरण तथा घर-परिवार का माहौल प्रदान किया जाता है। साथ ही कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों को कठिन विषयों हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा विद्या संबल योजनान्तर्गत प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सडूबड़ी, बीदासर से दसवीं में मनोहर लाल (88.33प्रतिशत), राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सालासर, सुजानगढ़ से 10वीं में राहुल (87 प्रतिशत) 12वीं विज्ञान वर्ग से श्रवण कुमार (82.80 प्रतिशतः) और रेखाराम(81.80 प्रतिशतः), राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, साण्डवा, बीदासर से 10 वीं में गजानन्द मेघवाल(87 प्रतिशत), 12वीं से विजय प्रकाश मेघवाल(83 प्रतिशत), सुभाष मेघवाल(82.80 प्रतिशत) आदि विद्यार्थियों ने आवसरत रहते हुए उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए है तथा सभी छात्रावासों में आवसरत विद्यार्थियों का शत् प्रतिशत परिणाम रहा है। जो पात्र छात्र/छात्रा घर से दूर हैं या घर पर पढ़ने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, वो 28 जुलाई तक तक पेपरलेस आवेदन दिए गए विवरणानुसार कर सकते हैं तथा छात्रावास योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजगढ़ स्थित विद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास में कॉलेज में अध्ययनरत प्रथम वर्ष की छात्रओं को भी प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की गयी है। जिले में कुल 710 सीटों की प्रवेश क्षमता है।