जैसलमेर. जिले के चांधन क्षेत्र के सोजियों की ढाणी में एक युवक से अमानवयी व्यवहार करने का मामला सामने आया है। लोगों ने पीडि़त को निर्वस्त्र कर दिया और मारपीट की और उसके बाल काट दिए। उसकी कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना को करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने अंजाम दिया है। बात यहीं खत्म नहीं हो जाती। ऐसा कृत्य करने वालों ने इसका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो आने और पीडि़त पैराटीचर के चचेरे भाई ने जैसलमेर सदर थाने में मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दस्तयाब भी कर लिया है। पीडि़त युवक सरकारी स्कूल में पैराटीचर पद पर कार्यरत है। वह सम थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। वह शादीसुदा है और उसके दो बच्चे है। उस पर हमला करने वाले चंाधन क्षेत्र की सोजियों की ढाणी के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। घटना 20 जून की रात की बताई जा रही है। सदर थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि वीडियो के आधार पर पीडि़त के बयान लिए हंैै तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रेम प्रसंग के मामले में गुस्साए युवकों ने पीडि़त को निर्वस्त्र किया तथा उसके सिर के बाल काट दिए। साथ ही उसकी गाड़ी में भी तोडफोड़ की। पीडि़त ने युवकों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है।

मामला दर्ज, तीन दस्तयाब
सदर पुलिस के अनुसार पीडि़त के चचेरे भाई ने रिपोर्ट में बताया कि पीडि़त व वह एक कार से सोजियो की ढाणी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोका तथा कार सहित उन्हें सडक़ से दूर ले गए। इसके बाद वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। आरोपियों ने पीडि़त को पकडकऱ उससे मारपीट की और निर्वस्त्र कर बाल काट दिए। कार में भी तोडफोड़ की। थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाल काटने वाले आरोपी सोजियो की ढाणी निवासी सवाई खां व एक अन्य आरोपी रेशमखां को दस्तयाब कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी पुलिस टीमें लगातार दबिश देकर सर्च अभियान चला रही है।
शीघ्र करेंगे गिरफ्तार
इस संबंध में जैसलेमेर के पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत ने बताया कि घटना को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित की गई है। पीडि़त के बयानों व वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।