
नई दिल्ली, एएनआई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में कहा था कि अगर भाजपा वापस सत्ता में नहीं आई तो उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और केरल जैसा बन सकता है। इस टिप्पणी पर अब जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले राज्यों को सतर्क कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने साक्षात्कार में कहा कि ये लोग बंगाल से आ रहे हैं और अराजकता फैला रहे हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और केरल की तरह बन सकता है। इसके लिए लोगों का सतर्क रहना जरूरी है। यहां सुरक्षा और सम्मान जो मिल रहा है लोग उसे बाधित करने के लिए आए हैं। ऐसा होने न दें. लोगों को सचेत करना मेरी जिम्मेदारी थी।
बता दें कि पिछले साल बंगाल विधानसभा चुनाव में हुए हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए, कहीं कोई भी दंगा नहीं हुआ, वरना यहां तो चुनाव के दौरान गुंडागर्दी होती थी। मैं लोगों से यह पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में इतनी ही शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं? बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त किया जाता है। वहां तो बूथों पर कब्जा कर लिया जाता है। बंगाल में चुनाव के दौरान कई लोग मरे। केरल में भी कमोबेश ऐसा ही हाल है। ऐसे में इन दो राज्यों में हुई राजनीतिक हत्याएं, हिंसा और कहां हुई हैं?