जयपुर. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जयपुर के खेतान पॉलिटेक्निक कैंपस में शुरू होने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज में परंपरागत कोर्सेज के अलावा नए इमर्जिंग कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन कोर्सेज में ई-कॉमर्स, रोबोटिक तथा मेडिकल क्षेत्र सहित विभिन्न नए कोर्सेज को शामिल किया जाएगा। डॉ. गर्ग शुक्रवार को झालाना स्थित तकनीकी शिक्षा भवन में नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2022- 23 में खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के परिसर में 100 करोड़ रूपए की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की गई थी, इसी क्रम में विभाग द्वारा कमेटी का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है तथा रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राजस्थान विधानसभा से अधिनियम पारित कर राजस्थान स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव, तकनीकी शिक्षा भवानी सिंह देथा ने कहा कि जयपुर में खुलने वाला यह कॉलेज राज्य सरकार का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज देश में एक प्रसिद्ध इंजीनियरिंग संस्थान तथा राज्य में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक बेंच मार्क संस्थान होगा। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में उच्च शिक्षा तथा अंतरराष्ट्रीय शोध को बढ़ावा देने की प्राथमिकता सुनिश्चित की जाएगी। इससे पहले कमेटी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से इस इंजीनियरिंग कॉलेज की रूपरेखा तथा प्रारूप के बारे में जानकारी दी सभी के समक्ष रखा। बैठक में संयुक्त शासन सचिव, तकनीकी शिक्षा राजेश चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।