जयपुर. उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या किए जाने के बाद प्रदेश के कई इलाको में तनावपूर्ण स्थिति है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। जयपुर संभागीय आयुक्त ने बताया कि जयपुर, अलवर और दौसा जिलों में सुरक्षा, कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2 जुलाई शाम 5.30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। आज शाम साढ़ें पांच बजे तक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार से ही निलंबित हैं। वहीं, धौलपुर, करौली सवाई माधोपुर और भरतपुर में भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। यहां पर रात 12 बजे तक इंटननेट सेवाएं बंद रहेंगी। कोटा संभाग के चार जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावड़ में शाम चार बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। यहां पर इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार से ही बंद हैं। इस दौरान लीज लाइन और ब्रॉडबैंड को छोड़कर सभी प्रकार की टेलीकॉम कंपनियों का इंटरनेट बंद रहेगा।