चूरू. सूबे की सियासत में अपनी अलग पहचान रखने वाले और चूरू से विधायक राजेन्द्र राठौड़ को फोन धमकी दिए जाने का मामला सुर्खियों में है। ये धमकी किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से दी गई है। जिससे एक बारगी सियासी मैदान में इस धमकी को लेकर काफी चर्चा है। धमकी को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने एक परिवाद चूरू शहर की कोतवाली में सोमवार को दर्ज कराया है। ये परिवाद डाक से कोतवाली थाने पहुंचा है। परिवाद को आधार बनाकर चूरू पुलिस ने भी मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में मामले की जांच हैड कान्स्टेबल कृष्णदेव सिंह कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने बताया कि विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड को किसी अज्ञात ने 26 जून की रात 11 बजे कॉल किया और उन्हे धमकी दी। अज्ञात आरोपी ने कॉल कर राठौड को कहा कि तूने मुझे झूठे केस में फंसाया है। अब मैं बरी हो गया हूं, तुझे देख लूंगा। इस अज्ञात फोन आने के बाद राठौड द्वारा चूरू कोतवाली थाने में परिवाद भिजवाया है। परिवाद मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की गम्भीरता से लिया है। इस मामले की गहनता से जांच भी शुरू कर दी है। अज्ञात आरोपी के सम्पर्क नम्बरों को पुलिस ने ट्रेस करना भी शुरू कर दिया है। इस संंबंध में उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ का कहना है कि उनके पास फोन आ रहे थे। इसलिए मैने चूरू में परिवाद दर्ज कराया है। पुलिस ने भी मुझे कार्रवाई चाहने की बात कही तो मैने स्पष्ट कहा है कि ये परिवाद मैने केवल एहतियात के तौर पर ही दिया है।