चूरू. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर राजीविका और स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले में शुरू किए गए कम्प्यूटर सखी नवाचार अंतर्गत गुरुवार को जिलेभर में विभिन्न अधिकारियों ने स्कूलों में चल रहे कम्प्यूटर एवं इंटरनेट प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इसी सिलसिले में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग स्वयं बूंटिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण में पहुंचे और कम्प्यूटर सीख रहीं महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों से इस बारे में संवाद कर फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने इस मौके पर उनकी अब तक की पढाई-लिखाई, राजीविका एसएचजी गतिविधियों, कम्प्यूटर प्रशिक्षण के अनुभव और भविष्य की कार्ययोजना को लेकर बातचीत की और कहा कि डिजिटल और वित्तीय साक्षरता महिलाओं को आर्थिक तौर पर भी मजबूत बनाने में उपयोगी साबित होगी और उनमें अधिक आत्मविश्वास आएगा।
महिलाओं ने जिला कलक्टर को बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण से जुड़कर वे बहुत रोमांचित अनुभव कर रही हैं। वे अक्सर कम्प्यूटर सीखने के बारे में सोचती थीं लेकिन वास्तव में जिला प्रशासन की इस पहल से उनका सपना साकार हुआ है। पूर्व सरपंच चंद्रकला ढाका ने बताया कि प्रशिक्षण महिलाओं के लिए वास्तव में उपयोगी साबित हो रहे हैं और यह एक बेहतरीन पहल है। जिला कलक्टर ने इस दौरान राजीविका स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली और पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ धनपत सिंह चैधरी को निर्देश दिए कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा किए जा रहे बकरी पालन में विभाग की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करें।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक एवं कम्प्यूटर सखी नवाचार के नोडल अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कम्प्यूटर, इंटरनेट के साथ वित्तीय लेन-देन के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे जानकारी दिया जाना शामिल है। वित्तीय साक्षरता के तहत उन्हें तीन दिन तक गूगल पे, ऑनलाइन बैकिंग, फोन पे, अमेजन पे, भीम एप आदि को लेकर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में स्वयं सहायता समूहों की सभी 70 हजार महिलाओं को यह ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद इच्छुक एवं पात्र महिलाओं को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से नि:शुल्क आरएस-सीआईटी कोर्स कराया जाएगा। कम्प्यूटर, इंटरनेट सीखने के बाद गूगल पे, भीम एप आदि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ये महिलाएं सहजता से वित्तीय लेनदेन कर सकेंगी।
इस दौरान तहसीलदार धीरज झाझडिय़ा, राजीविका के ब्लॉक इंचार्ज विश्व प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य सज्जन सिंह सैनी, पूर्व सरपंच रामेश्वर कस्वां, स्वयं सहायता समूह की विनोद, हेमंत भारद्वाज, कल्पना, सुमेर सिंह, विजय मीणा, समीर खान, विजय कुमार, सरोज, संजू, सूर्यप्रकाश सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। सहायक निदेशक (महिला अधिकारिता) संजय कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर गुरुवार को जिलेभर में अधिकारियों ने राजकीय विद्यालयों के कम्प्यूटर लैब में चल रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण नवाचार का निरीक्षण किया और कम्प्यूटर सखियों से बातचीत कर फीडबैक लिया। इसी क्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चैहान ने घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेडिय़ा उमावि तथा दांदू के राउमावि में चल रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया और प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से संवाद कर प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं गुणवत्ता की जानकारी ली।