श्रीलंका में उपजे आर्थिक संकट के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब लोगों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया है और वहां से किसी भी सूरत में हटने को तैयार नहीं हैं। इनका कहना है कि जब तक राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस्तीफा नहीं देते, वो वहां से नहीं हिलेंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति राजपक्षे ने 13 जुलाई को इस्तीफे का ऐलान किया है, लेकिन लोगों का कहना है कि अब उन्हें राष्ट्रपति की बातों पर यकीन नहीं है। शनिवार को बड़ी संख्या में आम जनता ने राष्ट्रपति भवन पर हमला बोल दिया था। इसके बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे यहां से भाग गए थे। इसके कुछ ही देर के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया था। इस बीच रविवार को एक और कैबिनेट मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। इस तरह अब तक 4 केन्द्रीय मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है।
राष्ट्रपति भवन में मिला बंकर
राष्ट्रपति भवन में एक बंकर मिला है। जानकारी के मुताबिक यह बंकर अंडरग्राउंड है और नकली दरवाजों के पीछे छुपाया हुआ था। बंकर तक पहुंचने के लिए एक लिफ्ट का भी इंतजाम किया हुआ है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक महल में तैनात विशेष कार्य बल (एसटीएफ) टीम के सदस्यों ने भी इसकी पुष्टि की है। यह बंकर इस तरह से तैयार किया है कि किसी भी तरह के हमले से सुरक्षित रह सकता है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भागने के लिए इसी का इस्तेमाल किया गया होगा।
लापता राष्ट्रपति का निर्देश
श्रीलंका के लापता राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अज्ञात स्थान से ही शासन चला रहे हैं। रविवार को गोटबाया राजपक्षे ने अधिकारियों के देश में गैस की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आर्थिक संकट की मार झेल रहे श्रीलंका को 3700 मीट्रिंक टन एलपीजी मिली है। जिसके बाद गोटबाया ने रसोई गैस का सुचारू वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है। श्रीलंकाई सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने रविवार को कहा कि मौजूदा राजनीतिक संकट को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का अवसर अब उपलब्ध है।
कल लाखों की संख्या में लोगों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोला और इसके चप्पे-चप्पे पर कब्जा जमा लिया। देखें वीडियो-
A huge crowd angry over economic crisis stormed the presidential palace in Sri Lanka on Saturday in an insurrection that has resulted in the resignations of the country’s president & prime minister. People are still occupying the palace. pic.twitter.com/JU52HRqeCs
— Andy Ngô 🏳️🌈 (@MrAndyNgo) July 10, 2022
Massive crowd to get a glimpse of the President House in #Colombo, #SriLanka #lka pic.twitter.com/BTpeCQwwFh
— RJ Saksi™ (Media Professional) (@saksivarnan) July 10, 2022