पाली. जिले के नाना थाना क्षेत्र के कोठार बरसाती नाले में शाम को एक युवती की उसमें बहने से मौत हो गई। बालिका का शव सुमेरपुर अस्पताल में रखवाया है। नाना थाना के थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि कोठार निवासी मरगा देवी पुत्री गेमाराम देवासी शाम को भाई के साथ जंगल में चर रही अपनी भैंसों को बारिश के दौरान लेने गई थी। इसी बीच बारिश भी तेज हो गई। वह भैंसे लेकर कोठार नाले से आ रही थी कि तेज बहाव में भैंसे व उसका भाई नाले से निकल लिए लेकिन मरगा देवी नाले के बहाव में बह गई। इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उसे नाले से निकालकर सुमेरपुर अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। शव सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस घटना के बाद परिजनों को बुरा हाल हो गया है।
भाई नहीं बचा सका बहन की जान
पुलिस ने बताया कि शाम को आदिवासी क्षेत्र में जब बारिश बढ़ी तो भाई-बहन घर से अपनी भैंसे लेने जंगल चले गए। वापस लौटते समय रास्ते में कोठार नाला का बहाव तेज हो गया। आगे भाई और पीछे बहन चल रही थी। भाई व भैंसे निकल गए, लेकिन बहन उस नाले में बह गई। भाई ने नाले में बहन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम रही। वह आगे झाडिय़ों में फंस गई। ग्रामीणों व पुलिस ने उसे निकालकर अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।