ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की कुर्सी जाने के बाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। लेकिन सुनक की इस दावेदारी पर अब मौजूदा कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन खुलकर विरोध में मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि मैं ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहता हूं, इसलिए उन्हें समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि ब्रिटेन की राजनीति में प्रधानमंत्री पद के लिए मुकाबला धीरे-धीरे रोचक होता जा रहा है। भारतीय मूल के ऋषि सनक दो राउंड के बाद अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन बोरिस जॉनसन उनके लिए चुनौती बन गए हैं। जॉनसन नहीं चाहते हैं कि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बने। जॉनसन ने कहा है कि वे सुनक को छोड़कर किसी और उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सुनक को किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं करने को कहा है।
ऋषि सुनक के कारण गई बोरिस जॉनसन की कुर्सी
दरअसल ऋषि सुनक के कारण ही बोरिस जॉनसन को अपनी प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी। बोरिस जॉनसन का मानना है कि बीते कुछ माह से ऋषि उन्हें सत्ता से बेदखल करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने ही सभी मंत्रियों को उनकी कैबिनेट के इस्तीफा देने के लिए उकसाया था। जॉनसन अपने राजनीतिक नुकसान के लिए साजिद जावेद को किसी भी रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराते हैं। ऋषि सूनक के प्रति बोरिस का विरोध इस हद तक है कि वह इस समय कनिष्ठ व्यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट का समर्थन करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
काफी मजबूत स्थिति में है ऋषि सुनक
जानकारी के अनुसार ऋषि सुनक की स्थिति इन दिनों पीएम पद की रेस में बेहद मजबूत मानी जा रही है। लगातार दो राउंड में ऋषि को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। टोरी पार्टी के नेतृत्व की इस दौड़ में भारतीय मूल की सुएला ब्रेवमैन को सबसे कम वोट मिले और वह इस दौर से बाहर हो गईं। सबसे ज्यादा 101 वोट ऋषि सुनक को मिले। दूसरे स्थान पर पेनी मोर्डोंट को 83 वोट मिले। लिज़ ट्रस को 64 वोट, कैमी बेदोनोच को 49 वोट और टॉम तुगेंदत को 32 वोट प्राप्त हुए हैं। अभी वोटिंग का दौर जारी रहेगा और अगले 5 दिनों में 3 बार वोटिंग होगी। हर बार सबसे कम वोट पाने वाला उम्मीदवार बाहर हो जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक यह प्रक्रिया 21 जुलाई तक पूरी की जा सकती है।