वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने शानदार 97 रन की पारी खेली और वल्र्ड कप 2023 की अपनी तैयारियों की शानदार झलक पेश की है। लेकिन वे वनडे करियर का 18वां शतक जडऩे से चूक गए। धवन पिछले तीन साल से शतक नहीं लगा पाए। अब वह भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं, लेकिन वह इस फॉर्मेट में शतक नहीं बना पा रहे हैं। वल्र्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने के बाद यह तीसरा अवसर है, जब वह नर्वस 90 का शिकार बने। धवन 99 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़कर आउट हो गए।
Half-century for the captain 👏
— ICC (@ICC) July 22, 2022
Watch #WIvIND for FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 pic.twitter.com/swxtFAOSWU
अपने करियर का 153वां मैच खेल रहे धवन इस फॉर्मेट में 5वीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अपने करियर का 29वां मैच खेल रहे हैं। वह 97 पर आउट होकर यहां अपना तीसरा शतक बनाने से चूक गए। कैरेबियाई टीम के खिलाफ यह पहला मौका है, जब वह नर्वस 90 का शिकार बने। इस मैच की बात करें तो यहां भारत को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 37 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। शिखर धवन ने 97 रन के अलावा शुभमन गिल (64) और श्रेयस अय्यर (54) ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली।
भारतीय टीम के पास इस वनडे सीरीज में सीनियर स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। चयनकर्ताओं ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी आदि को आराम दिया है। रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं ने सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन को इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है जो युवा खिलाडिय़ों के साथ विंडीज के खिलाफ मोर्चे पर है।