मुंबई. नेशनल इंवेस्टीगेटिव एजेंसी ने मुंबई में सलीम कुरैशी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सलीम कुरैशी, दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील का रिश्तेदार है। सलीम कुरैशी को सलीम फू्रट नाम से भी पहचान जाता है। गौरतलब है कि सलीम कुरैशी को एनआईए ने इसी साल मई में हिरासत में लिया था। उस समय एनआईए ने मुंबई और ठाणे में भगोड़े आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के 20 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी।
एनआईए ने सलीम कुरैशी से उस समय भी गहन पूछताछ की थी। एनआईए ने दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और इस गैंगस्टर के करीबी लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। जिसके अनुसार दाऊद ने पाकिस्तान में रहते हुए भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक स्पेशल यूनिट गठित की थी।
इस यूनिट के माध्यम से भारत में राजनेताओं को निशाने पर लेकर उन पर हमला करना था। एनआईए के अनुसार दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील ने पाकिस्तान में बैठकर ही भारत में दंगे फैलाने की साजिश भी रची थी।
सलीम फ्रूट डी कंपनी का काफी करीबी माना जाता है। वह छोटा शकील के नाम पर प्रॉपर्टी डीलिंग और डिसप्यूट सेटेलमेंट के जरिए पैसा एकत्रित करने का काम करता है। वह डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंड एकत्रित करता रहा है।