India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

नागरिकों की मौत चिंता का विषय, इजरायल-हमास जंग पर प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक से की बात

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के रिश्ते बेहद खास और अच्छे माने जाते हैं। हाल ही में पीएम मोदी और पीएम सुनक ने फोन पर बातचीत की। कॉल के दौरान, नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने और उसके प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। इसके अलावा दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा की। भारत और ब्रिटेन ने व्यापार से जुड़े समझौते की दिशा में हो रही प्रगति पर भी संतोष जताया। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति, विशेष रूप से इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष पर विचारों का भी किया।

आतंकवाद और सुरक्षा पर चर्चा
दोनों ने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और निर्दोष लोगों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की। क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता के महत्व को पहचानते हुए, उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर बल दिया।

पीएम सुनक के एक साल पूरे
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर पीएम सुनक को अपने कार्यालय में सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा करने पर भी बधाई दी। उन्होंने दीपावली के उत्सव के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आगे भी नियमित संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की। बातचीत में नेताओं के बीच मजबूत बंधन और भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया है।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *