पणजी. गोवा विधानसभा चुनाव भी अपने पूरे चरम पर है। यहां सत्ताधारी भाजपा फिर से सत्ता हासिल करने की कोशिशों में जुट गई है। चुनाव में कुछ दिनों बचे हैं। इसको लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी बीच भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर दी है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए देवेंद्र फड़णवीस ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
सांकेलिम से चुनाव लड़ेंगे सीएम प्रमोद सावंत
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंद सांकेलिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर मडगांव से अपनी किस्मत आजमाएंगे।
ये होंगे भाजपा के प्रत्याशी
पहली सूची में 34 जनों को सिंबल देकर मैदान में उतारा गया है। इनमें मांद्रेम से दयानंद रघुनाथ सोप्ते, पर्नेम (सुरक्षित) से प्रवीण प्रभाकर, तिविम से नीलकंठ रामनाथ, मापुस से जोशुआ पीटर, सियोलिम से दयानंद रायु मांद्रेकर, सालीगांव से जयेश विद्याधर सालगांवकर, पोरवोरिम से रोहन अशोक, अल्दोना से ग्लेन जॉन, पणजी से अतानासियो मोनसेरेट, तालेगांव से जेनिफर मोनसेरेट, सेंट आंद्रे से फ्रेंसिस्को सिलवीरिया, मायेम से प्रीमेंदर विष्णु सेठ, सांकेलिम से प्रमोद सावंत, पोरियम से दिव्या विश्वजीत राणे, वाल्पोई से विश्वजीत प्रताप सिंह राणे, प्रिओल से गोविंद शेफु, पोंडा से रवि सीताराम नायक, शिरोडा से सुभाष अंकुश शिरोडकर, मारकेम से सुदेश भिंगी, मोर्मुगाव से मिलिंद नायक, वास्को डी गामा से कृष्णा विशंभर सालकर, दाबोलिम से माउविन हेलियोडोरो, नुवेम से दत्ता विष्णु बोरकर, फतोर्दा से दामोदर गजानन नायक, मारगांव से मनोहर अजगांवकर, बेनालिम से दामोदर बंडोदकर, नावेलिम से उल्लास यशवंत, कंकोलिम से क्लाफासियो डायस को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी प्रकार वेलिम से सावियो रॉड्रिग्ज, क्यूपेम से चंद्रकांत रघु, चर्चोरम से नीलेश जोआओ, सांवोर्दम से गणेश गांवकर, सांगुएम से सुभाषफल देसाई और कानाकोना से रमेश तवडकर को मैदान में उतारा गया है।
मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को नहीं मिला टिकट
भाजपा ने पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं दिया है। उत्पल ने पंजिम से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक पर विश्वास जताते हुए उन पर दाव खेला है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उत्पल पर्रिकर और उनका व हमारा परिवार एक है। हमने उन्हें दो विकल्प दिए थे, लेकिन उन्होंने पहले विकल्प के लिए मना कर दिया। दूसरे विकल्प पर उत्पल से चर्चा की जा रही है। उम्मीद है कि वह मान जाएंगे। गौरतलब है कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। भाजपा ने ईसाई बहुमत वाली 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।