नई दिल्ली. अब देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है लेकिन चिंता की बात ये है कि इससे मौत के आंकड़े भय पैदा कर रहे हैं। देश में एक दिन में कोरोना के 2,34,281 नए मामले आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 4.10 करोड़ को पार कर गया है। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के 2,35,532 मामले आए थे। बीते 24 घंटे में 893 संक्रमितों की मौत हो गई जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या 4,94,091 हो गई है।
केरल के हालात विकट
कोरोना के कारण केरल में स्थितियां संभलने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 51,570 नए मामले आए। 14 लोगों की मौत हो गई। केरल में संक्रमितों का आंकड़ा 59,83,515 हो गया है जबकि महामारी से अब तक 53,666 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल में वीकेंड लाकडाउन
संक्रमण की रोकथाम के लिए केरल सरकार ने रविवार को लगाए जाने वाले वीकेंड कफ्र्यू को एक दिन के लाकडाउन में बदल दिया है। नए निर्देशों के मुताबिक अब राज्य में सुबह सात से रात नौ बजे तक केवल जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें ही खुल सकेंगी। इस दौरान आवश्यक सेवा क्षेत्रों में काम करने वाले लोग यात्रा कर सकते हैं। अस्पताल और टीकाकरण के लिए भी आने जाने की अनुमति है।
मुंबई में बड़ी राहत
मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट आई है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,160 मामले आए। संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई। मौजूदा वक्त में महानगर में 10,797 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली में संक्रमण से 30 की मौत
दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है। राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,674 नए मामले आए हैं, 30 की मौत हो गई है। दिल्ली में संक्रमण दर 6.37 प्रतिशत है जबकि सक्रिय मामले 21,490 हैं।
एक्टिव मामले में 1,19,396 की कमी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या में 1,19,396 की कमी आई है। अब इनकी संख्या घटकर 18,84,937 रह गई है, जो सक्रमितों की कुल संख्या का 4.59 प्रतिशत है। संक्रमण से उबरने की दर 93.89 प्रतिशत है।
दैनिक संक्रमण दर 14.50 प्रतिशत
मंत्रालय के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 14.50 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.40 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,87,13,494 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। भारत में अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 4,10,92,522 हो गई है। इस बीच, भारत में अब तक कोरोना रोधी टीके की 165.70 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है।