अलवर. शिक्षा मंत्री एवं अलवर जिले के प्रभारी डॉ. बी ड़ी कल्ला ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान एक औद्योगिक क्रांति है जिसके सफल होने से प्रदेश में करोड़ों रुपयों का निवेश आएगा और हमारा प्रदेश अन्य प्रदेशों से बढ़त हासिल करेगा। इससे न सिर्फ प्रदेश और जिले का चहुमुंखी विकास होगा बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन भी होगा। डॉ. कल्ला गुरूवार को तान्या रिजोर्ट में आयोजित अलवर इन्वेस्ट समिट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अलवर में हर सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। अलवर जिला सुरक्षा एवं नियोजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। निवेशकर्ताओं से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक उद्योग लगाकर अलवर में तेजी से हो रहे औद्योगिक विकास के सहभागी बने। समिट में अलवर जिले में 306 औद्योगिक इकाइयों की ओर से लगभग 9 हजार करोड रूपये के निवेश के साथ ही जिले के करीब 34 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा कि अलवर इन्वेस्ट समिट के मंच से वे आज प्रदेश ही नहीं अपितु देश-विदेश के सभी निवेशकों को आमंत्रित करती हूं कि वे यहां आएं और अलवर में फलफूल रहेे औद्योगिक विकास और यहां पर उपलब्ध विपुल संभावनाओं और अवसरों को देखें, परखें, समझें और फिर यहां निवेश करें। राजस्थान के मुख्यमंत्री के बेहतरीन प्रबंधन और दूरर्दशिता से उद्यमियों के लिए यहां निवेश के द्वार खुले हैं। अलवर देश में नही बल्कि अब वैश्विक औद्योगिक हब के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि रिप्स-2019, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना देश अनूठी योजनाएं हैं जिसका लाभ लें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समानता का भाव रखते हुए हर ब्लॉक में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का कदम उठाया है जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं उद्योग स्थापित करने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सही मायने में प्रदेश के नागरिकों को निरोगी रखने का संकल्प लिया है जिसके तहत निरोगी राजस्थान अभियान, चिरंजीवी योजना, नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना राजस्थान के अलावा अन्य किसी राज्य में संचालित नहीं है। श्रीमती रावत ने बताया कि अलवर इन्वेस्ट समिट में 190 औद्योगिक इकाइयों में लगभग 5 हजार 516 करोड रुपये का निवेश और 17 हजार 366 लोगों को रोजगार देने के प्रस्तावों पर एमओयू साइन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में अलवर जिले के लिए दिल्ली सहित अन्य राज्यों में रोड शो किये जिसमें 116 इकाइयों से लगभग 3 हजार 430 करोड रुपये के निवेश तथा लगभग 17 हजार रोजगार के अवसरों के प्रस्ताव पर एमओयू साइन हुए थे। इस प्रकार कुल मिलाकर अलवर जिले में 9 हजार करोड रुपए का निवेश र्अजित किया है जिसमें 306 निवेशकों से एमओयू किया गया इससे करीब 34 हजार रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे।
समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर जिले ने औद्योगिक विकास में नये आयाम स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है जो कि ?तिहासिक कदम है। अलवर में पर्यटन व कृषि से लेकर एमएसएमई से भारी उद्योग स्थापित करने की विपुल संभावनाएं हैं। यहां स्थापित संसाधन और शासन एवं प्रशासन द्वारा निवेशकों के लिये तैयार माहौल के कारण अलवर जिला निवेशकों की पहली पसंद के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप शॉप जैसी योजनाओं द्वारा निवेशकों को राजस्थान की धरती पर सुलभता उपलब्ध होगी जिससे मुख्यमंत्री का सपना संकल्प बनकर धरातल पर उतरेगा। समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि निवेशकों को राज्य में अधिक से अधिक सुलभ सुविधाएं, संसाधन और सहयोग उपलब्ध होगा जिससे निवेशकों और राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि अलवर हर प्रकार से अग्रणी है यहां भरपूर प्राकृतिक संसाधन, कृषि उपज, यातायात के मार्ग की विविधता, उत्कृष्ट सड़क एवं रेल मार्ग, पर्यटन स्थल एवं यहां स्थपित वैश्विक औद्योगिक इकाइयां, बाजार की उपलब्धता और सबसे सुगम राज्य सरकार की नीतियां निवेश के लिये सर्वाधिक अनुकुलता प्रदान करती है।
राजस्थान फाउन्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान फाउन्डेशन और उद्योग विभाग ने संयुक्त रूप से इन्वेस्ट समिट की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग प्रोत्साहन नीति ने देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने विदेश, प्रदेश एवं जिला इन्वेस्ट समिट के आयोजनों के माध्यम से अब तक करीब 10 लाख करोड रूपये के एमओयू साइन किए हैं जिनमें से लगभग 4.50 लाख करोड रूपये के एमओयू पर धरातल पर कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने अलवर में औद्योगिक संभावनाओं के बारे में कहा कि अलवर इज ऑल ऑवर। उन्होंने कहा कि एमएसएमई में उद्योग लगाने पर 5 साल तक निरीक्षण एवं अन्य औपचारिकताओं से मुक्ति मिली है जिससे अब तक करीब 13 हजार उद्योग लग चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज उद्योग मित्र पोर्टल पर एक क्लिक में मात्र 1.32 सैकण्ड में एक्नोलेजमेंट समिट हो जाता है जो कि सबसे तेज है और ?तिहासिक है।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त श्री महेन्द्र पारक ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने हर संभव प्रयास किया कि राज्य के विकास और संसाधन की गति ना रुके। उन्होंने कहा कि अलवर में औद्योगिक क्षेत्र के लिए विपुल संभावनाएं हैं। अलवर देश और प्रदेश की राजधानियों से बेहद निकट और बेहतरीन सड़क एवं रेल कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ है।
अलवर इन्वेस्ट के ब्रोशर का विमोचन
इस अवसर पर अलवर इन्वेस्ट समिट के ब्रोशर का विमोचन भी किया गया। ब्रोशर में अलवर में निवेशकों के लिए उपयोगी जानकारियां एवं निवेश के नये अवसरों व योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है। कार्यक्रम के दौरान वीडियो फिल्म के माध्यम से अलवर के औद्योगिक विकास एवं औद्योगिक संभावनाओं को दर्शाया गया है तथा पीपीटी के माध्यम से डीआईसी भिवाडी की जीएम डॉ. रंजना यादव ने वाई अलवर शीर्षक से अलवर में ही निवेशक क्यों निवेश करें उसके बारे में विस्तार से बताया।
प्रमुख सेक्टरों में सर्वोच्च निवेश करने वाली कम्पनियां
बीडा भिवाडी के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि अलवर जिले में प्रमुख औद्योगिक सैक्टरों में सबसे अधिक निवेश करने वाली कंपनियों में रियल स्टेट सेक्टर में अलवर में सिग्नेचर कंपनी द्वारा 500 करोड रूपये, ऑटो मोबाइल सेक्टर में घीलोठ में ग्रीन्सलेज द्वारा 356 करोड रुपये, इलैक्ट्रीकल और इलैक्ट्रोनिक्स सैक्टर में घीलोठ में ओकीनावा स्कूटर्स एवं मोटर साइकिल द्वारा 302 करोड रुपये, फूड प्रोसेसिंग सैक्टर में कारोली में मनन्यूट्रीशिनल द्वारा 213 करोड रूपये, ट्यूरिज्म सैक्टर में अलवर में श्रीमती बिन्दु देवी द्वारा 200 करोड रुपये, हॉस्पिटिलिटी सैक्टर में अलवर में एमएस मुकेश गुप्ता द्वारा 120 करोड रुपये, मेटल बेस इंडस्ट्रीज में घीलोठ में डीएलटीएम हाउस वायर द्वारा 41.52 करोड रुपये, कैमिकल बेस इंडस्ट्रीज में घीलोठ में इचिबन कोर्प द्वारा 25 करोड रूपये, प्लास्टिक बेस इंडस्ट्रीज में घीलोठ में जेमिनी द्वारा 25 करोड रुपये, टैक्सटाइल सैक्टर में कहरानी में इलक्ट्रो कैमिकल द्वारा 20 करोड रुपये, पेपर एवं पेकिजिंग में घीलोठ में ओमिनी प्लास्ट द्वारा 20.65 करोड रुपये, एग्रो प्रोसेसिंग में घीलोठ में आरआर एग्रो द्वारा 8.64 करोड रुपये तथा फार्मा सैक्टर में एमआईए अलवर में श्री गोविन्द फोर्मिनेशन द्वारा 5 करोड रुपये का निवेश किया गया है।
कार्यक्रम में मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, विधायक श्रीमती सफिया जुबेर खान, किशनगढबास विधायक दीपचन्द खैरिया, विधायक संदीप यादव, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, जिला बीसूका के उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, पूर्व विधायक श्री कृष्ण मुरारी गंगावत, प्रधान श्री दौलतराम जाटव, श्रीमती वीरमती देवी, नसरू खान तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, एडीएम प्रथम श्रीमती सुनीता पंकज, एडीएम द्वितीय सुश्री वन्दना खोरवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा उद्योग जगत से जुड़े उद्योगपतियों ने भाग लिया। डीआईसी अलवर के जीएम श्री एम.आर मीना ने आगन्तुकों का आभार जताया।