कुम्हेर. पर्यटन एव नागरिक उड्डयन, मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मेले एवं महापुरुषों की जयंती के आयोजन से सामाजिक एकता, भाईचारा एवं समरसता की भावना विकसित होती हैं। सिंह में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए साथ ही फीताकाटर कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए गए मार्ग को आत्मसात कर समाज का उत्थान करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर समाज का विकास करना ही उनका उद्देश्य है और उसे हर सम्भव पूरा करने का प्रयास करेंगेद्य इस दौरान उन्हें इंद्रा पार्क परिसर को इंटरलॉकिंग ईट खरंजा सहित अन्य विकास कार्य को कराने की घोषणा की। इस अवसर पर नगर पालिका कुम्हेर के अध्यक्ष राजीव सिंघल, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह जटाव, पूर्व अध्यक्ष केदार सैनी, नगर पालिका डीग के अध्यक्ष निरंजन टकसालिया, एसडीएम कुम्हेर श्रीमती वर्षा मीणा, डीग एसडीएम हेमंत, सीओ रघुवीर सिंह, प्रधान श्रीमती कविता श्यामवीर सिंह ,जिला परिषद सदस्य गोरधन सिंह, सहित मौजूद रहे।