नई दिल्ली. भारत में बन रही अधिक तापमान पर टिकने वाली कोरोना वैक्सीन वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन सहित अन्य स्वरूपों पर कारगर साबित हुई है। यह दावा इसलिए किया जा रहा है कि चूहों पर हुए एक शोध में इसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं। बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) और बायोटेक स्टार्ट-अप कंपनी मिनवैक्स की ओर से विकसित की जा रही इस वॉर्म वैक्सीन में वायरस के स्पाइक प्रोटीन (आरबीडी) का इस्तेमाल किया है। ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (सीएसआईआरओ) के शोधकर्ताओं ने बताया कि अधिकांश टीकों को असरदार बनाए रखने के लिए बहुत कम तापमान में रखना होता है, लेकिन गर्मी सह सकने वाला यह टीका (हीट स्टेबल वैक्सीन) चार हफ्तों तक 37 डिग्री सेल्सियस और 100 डिग्री सेल्सियस में 90 मिनट तक रखा जा सकता है। वायरसेज पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार चूहों को यह ‘वॉर्मÓ वैक्सीन लगाकर जब उनके खून के नमूनों की जांच की तो उनमें डेल्टा और ओमिक्रॉन स्वरूपों के खिलाफ प्रभावी एंटीबॉडी मिलीं। शोधकर्ताओं के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो गर्मी में भी टिक पाने वाला यह टीका उन गरीब और कम आय वाले देशों में वैक्सीन असमानता को दूर करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है, जिनके पास पर्याप्त कोल्ड चेन भंडारण सुविधा नहीं है। दुनियाभर में 10 अरब से ज्यादा कोरोना खुराकें लग चुकी हैं और 51 देशों में तो 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। लेकिन कमजोर देशों में यह आंकड़ा फिलहाल 11 प्रतिशत ही है।
फाइजर को चाहिए होता है -70 डिग्री तापमान
भारत में बड़े पैमाने पर लग रहा कोविशील्ड टीका दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर रखा जाता है। वहीं अमेरिका के फाइजर टीके को विशेष कोल्ड स्टोरेज में -70 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत पड़ती है।
देश में कोरोना के 975 नए मामले दर्ज, 4 की मौत
देश में कोरोना के मामलों में शनिवार को मामूली वृद्धि दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 975 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 11,366 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चार कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ ही कुल मृतकों की संख्या अब 5,21,747 पर पहुंच गई है। सक्रिय मामले 0.03 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामले 11,366 हैं। एक दिन पहले की अपेक्षा सक्रिय मामलों की संख्या 175 ज्यादा है। यह कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 796 लोग ठीक होकर लौटे, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 4,25,07,834 हो गई है। देश में ठीक होने वालों की दर 98.76 प्रतिशत है।