जयपुर. पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबन्धकों को निर्देश दिए हैं कि पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित वांछित डेटा ई-ग्रामस्वराज पोर्टल पर जल्द से जल्द अपलोड कर प्रदेश को देशभर में अग्रणी स्थान पर लाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विभाग के स्तर से सूचना अपलोड किए जाने में लापरवाही और पेंडेंसी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला कार्यक्रम प्रबन्धकों को चेताया कि काम ठीक नहीं रहने पर भविष्य में उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं।
जैन पंचायती राज भवन सभागार में वीडियो कांफे्रंस के माध्यम से जिला कार्यक्रम प्रबन्धकों एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस वीसी में जिलेवार ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों, विलेज हैल्थ एण्ड न्यूट्रीशन सेनिटेशन कमेटी, जिला एवं ब्लॉक वार्षिक कार्ययोजना, सिटीजन चार्टर, ऑनलाइन ऑडिटीज पंजीयन, संकल्प, ग्राम पंचायत के डवलपमेंट प्लान आदि का डेटा अपलोड किए जाने की वास्तविक प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान श्री जैन ने धौलपुर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर आदि जिलों में डेटा पेंडेसी पर नाराजगी जाहिर कर चेताया कि किसी भी जिले में काम अच्छा नहीं होने पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धकों की सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं।
शासन सचिव जैन ने विभागीय अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धकों को ग्रामीण क्षेत्र में जारी निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी हमेशा तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जून के अंतिम सप्ताह में होने वाली वीसी में स्टेट प्लान से या 15वें वित्त आयोग में किए जा रहे सभी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने विभाग के वित्तीय सलाहकार को निर्माण कार्यों के ऑडिट के बारे में अलग से वीसी लेकर जिलों से समन्वय करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत के स्तर पर वेंडर रजिस्टे्रशन में आ रही समस्याओं को दूर करने के भी निर्देश दिए। वीसी में संयुक्त सचिव प्लानिंग एस.आर.मीना सहित विभागीय अधिकारी एवं राज्य कार्यक्रम प्रबन्धक आदि शामिल हुए।