जयपुर. राजस्थान की सियासत इन दिनों पूरी तरह चरम पर आ चुकी है। जहां प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है वहां प्रत्याशी मैदान में डट गए हैं। रूठों को मनाने का क्रम भी शुरू कर दिया गया है। वहीं पार्टी से नाराज होने वालों पर दोनों दल नजरे गड़ाए हुए हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों लगातार बड़े चेहरों को अपने साथ जोडऩे का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। प्रदेश में टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं की दल बदल राजनीति परवान पर है। हाल ही में साध्वी अनादि सरस्वती ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। इसको लेकर पार्टी में भगवाधारी महिला चेहरे की भी एंट्री हो गई है। चर्चा है कि साध्वी अनादि सरस्वती कांग्रेस का दामन थाम कर अजमेर उत्तर से भाजपा के विधायक वासुदेव देवनानी को टक्कर दे सकती हैं।
अजमेर उत्तर सीट पर मचेगा घमासान
राजस्थान विधानसभा चुनाव में पिछले काफी लंबे समय से अजमेर उत्तर विधानसभा की सीट कांग्रेस के लिए गले की फांस बन रही थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी यहां काफी समय से एक तरफा चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर भाजपा ने इस बार भी चुनावी मैदान में उन्हीं को टिकट देकर मैदान में उतारा है। ऐसे में अब कांग्रेस इस सीट पर टक्कर देनें के लिए साध्वी अनादि सरस्वती को टिकट देकर मैदान में उतार सकती है।
कौन हैं साध्वी अनादि सरस्वती
यहां पर आपको बता दें की साध्वी अनादि सरस्वती का असली नाम ममता कलानी है और वह सिन्धी समाज से ताल्लुक रखती हैं। सिन्धी समाज का अजमेर उत्तर विधानसभा सीट पर काफी लंबे समय से गहरा प्रभाव है। जिसको लेकर इस सीट पर फतह हासिल करने के लिए इन्हें मैदान में उतारा जा सकता है। जिसके चलते चुनाव में अजमेर से दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। साध्वी अनादि सरस्वती सीडब्लूसी सदस्य मोहन प्रकाश और स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालानी के परिवार से संबंध भी रखती हैं।

Author: indianews24



