India News24

indianews24

Follow Us:

राजस्थान: ईडी के ऑफिसर को रिश्वत लेने के मामले में किया ट्रेप, सहयोगी भी गिरफ्तार, 15 लाख की मांगी थी रिश्वत

जयपुर/नीमराणा. ED officer trapped राजस्थान के जयपुर में ईडी ऑफिसर के खिलाफ एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी के प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा को एसीबी ने घूस लेते हुए ट्रैप कर लिया है। घूस लेने के आरोपी नव किशोर मीणा इंफाल (मणिपुर) कार्यालय में तैनात हैं। इसके साथ ही उनके सहयोगी और कनिष्ठ सहायक उप पंजीयक (मुंडावर) बाबूलाल मीणा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। 15 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में प्रवर्तन निदेशायल के अधिकारी के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

ईडी अधिकारी नवल किशोर मीणा पर आरोप है कि चिटफंड को लेकर दर्ज मामले में आरोपी की प्रॉपर्टी अटैच न की जाए, इसको लेकर घूस के तौर पर बड़ी रकम मांगी थी। ईडी के अधिकारी और सहयोगी के घर सहित अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम सर्च अभियान चला रही है। एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शनी ने यह जानकारी दी है।

ईडी का आरोपी अफसर एसीबी की कस्टडी में
आरोपी अफसर नवल किशोर मीणा पर प्रॉपर्टी अटैच न करने के एवज में 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी अधिकारी नवल किशोर के लिए एक बिचौलिया घूस की डिमांड कर रहा था। घूस लेने वाले को भी एसीबी ने दबोच लिया है। ईडी के अधिकारी और अन्य आरोपी एसीबी की कस्टडी में हैं। फिलहाल एसीबी मुख्यालय में दोनों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर, बहरोड़ और नीमराणा में ईडी की कार्रवाई
बाबूलाल मीणा को नीमराना स्थित उनके निवास से दबोचा है। बाबूलाल को 15 लाख रुपये की घूस लेते हुए दबोचा गया। इंफाल में चल रहे एक मुकदमे से जुड़े मामले में घूस मांगी गई थी। नीमराणा के साथ ही बहरोड़ और जयपुर में भी एसीबी की कार्रवाई चल रही है। दूसरी तरफ, एसीबी की कार्रवाई से मुंडावर तहसील परिसर में स्थित उप पंजीयक कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी गायब हैं।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *