जयपुर/सीकर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। पिछले दिनों ईडी ने डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे। अब ईडी ने गोविंद डोटासरा के दोनों बेटों को समन भेजा है। दोनों को पूछताछ के लिए ईडी ने अलग-अलग दिन दिल्ली दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा है। छोटे बेटे अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर और बड़े बेटे अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को दिल्ली बुलाया है। ऐसा लग रहा है कि 7 और 8 नवंबर को अलग-अलग पूछताछ करने के बाद ईडी 9 नवंबर को दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।
डोटासरा के दोनों बेटों के मोबाइल ईडी के पास
पिछले सप्ताह 26 अक्टूबर को ईडी ने कथिर पेपर लीक मामले में गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर और जयपुर ठिकानों पर अचानक दबिश दी थी। दिनभर सर्च की कार्रवाई के बाद ईडी ने गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों अविनाश और अभिलाष के मोबाइल जब्त किए थे। दोनों मोबाइल फिलहाल ईडी के कब्जे में है। ऐसा माना जा रहा है कि शायद ईडी को दोनों मोबाइल से महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं। उन्हीं का सत्यापन करने और आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया गया है।
कई राजनेता और उनके बेटों पर गिर सकती है गाज
जानकारी मिली है कि ईडी के रडार पर राजस्थान के कई राजनेता, उनके बेटे और नजदीकी रिश्तेदार हैं। पेपर लीक और अवैध लेनदेन के मामले को लेकर ईडी जांच कर रही है। तकनीकी जांच के दौरान डोटासरा के साथ राजस्थान कांग्रेस के कुछ और दिग्गज नेताओं और उनके नजदीकी रिश्तेदारों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। डोटासरा के बेटों से पूछताछ के बाद ईडी अन्य नेताओं और उनके रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है।
सीएम गहलोत के बेटे को भी समन
पिछले दिनों ईडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया था। 30 अक्टूबर को वैभव गहलोत ईडी दफ्तर दिल्ली गए थे। उस दौरान करीब 7 घंटे तक उनसे पूछताछ हुई थी। ईडी ने वैभव गहलोत के खिलाफ फेमा के तहत मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि वैभव गहलोत का कहना है कि उन्होंने कभी विदेशों से अवैध लेनदेन नहीं किया। ऐसे में उनके खिलाफ फेमा के तहत मुकदमा बनता ही नहीं है।

Author: indianews24



