Breking News: राज्यसभा से निलंबन खारिज कराने सुप्रीम कोर्ट गए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ्डा को राहत नहीं मिली। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मामला आपस में सुलझाया जा सकता है। उन्होंने सुझाया कि चढ्डा को सभापति जगदीप धनखड़ से माफी मांग लेनी चाहिए। सीजेआई ने कहा कि वह राज्यसभा के सबसे नौजवान सदस्य हैं, चेयरमैन उनकी माफी पर सहानुभूति के साथ विचार करेंगे। वही, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बेहद खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। आज दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज हो रहा है। नोएडा, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में स्मॉग की चादर छाई है। दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। देश-दुनिया की अन्य बड़ी खबरों के लिए बने रहिए एनबीटी ऑनलाइन के साथ।
दिल्ली सरकार के मंत्री ने हवाला के जरिए चीन भेजा पैसा, छापेमारी के बाद श्वष्ठ का दावा
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद की मुश्किलें बढ़ सकती है। ईडी की रेड के बाद अब सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। ईडी ने आरोप लगाया कि उन्होंने हवाला के जरिए मोटी रकम चीन भेजी। आनंद और उनसे जुड़े कई लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है।
करावल नगर में सिलेंडर ब्लास्ट, 4 घायल
राजधानी दिल्ली में लगातार कहीं न कहीं सिलेंडर ब्लास्ट की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के करावल नगर स्थित वेस्ट कमल विहार इलाके में हुई है। जहां आज रात एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। इन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रात 7:30 बजे के आसपास फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी। अलग-अलग फायर स्टेशनों से तीन गाडिय़ों को भेजा। अभी आगे की जांच की जा रही है।

Author: indianews24



