India News24

indianews24

Follow Us:

उदयपुर के इस शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी पगडिय़ां, साइज देख आप भी रह जाएंगे हैरान

मनीष शर्मा
उदयपुर. राजस्थान संस्कृति, रंगों और पगड़ी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर माना जाता है। बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति जब राजस्थान आता है तो रंग-बिरंगी पगडिय़ों का देख उसका भी पहनने का मन करता है। यहां की पगड़ी हर व्यक्ति की आन, बान और शान का प्रतीक मानी जाती है। इस शान को बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है झीलों की नगरी के रहने वाले एक सख्श ने जिसने विश्व की छोटी पगडिय़ां बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जी हां वे सख्श है दौलत सेन। जिन्होंने सबसे छोटी पगड़ी बनाई है।

पगडिय़ां भी अलग-अलग साइज की
उदयपुर शहर के मेवाड़ी शाही पगड़ी के संचालक दौलत सेन ने अलग-अलग साइज की 10 पगडिय़ा बनाई है। उन्होंने 8 इंच से लेकर 0.75 इंच की खास पगडिय़ों को बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। उदयपुर में दौलत सेन का परिवार करीब 7 पीढिय़ों से अधिक समय से ये काम कर रहे हैं। ऐसे में दौलत ने सबसे छोटी पगडिय़ों को बनाने के लिए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मेवाड़ के शाही परिवारों के लिए बनाते है खास पगडिय़ां
दौलत सेन का परिवार उदयपुर राजपरिवार के लिए साल से पगडिय़ां तैयार करता आ रहा है। उन्होनें मेवाड़ महाराणा भूपाल सिंह के खास भूपालशाही पगड़ी भी तैयार की थी, वहीं मेवाड़ के अन्य रियासतों की पगडिय़ों को तैयार करने के लिए आज भी इनके परिवार को खास तौर पर बुलाया जाता है। उदयपुर शहर में भी शादियों के मौके पर आज भी कई परिवार पीढिय़ों से यही से पगडिय़ां बनवाते हैं। ये पगडिय़ां सिर और हमारी संस्कृति की शोभा बढाती नजर आती है।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *