EarthQuake In Nepal: नेपाल में आए भूकंप के तेज झटके से भारी तबाही मची है। भूकंप का केंद्र जाजरकोट में था। तेज झटके ने पश्चिमी रुकुम जिले में भी तबाही मचाई। 200 लोग हताहत हुए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल इस बीच आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए रवाना हुए हैं। भूकंप के तेज झटके से देश के पश्चिमी हिस्से में भारी तबाही मची है।
आसपास के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। तबाही की चपेट में आने से अब तक 129 लोगों की मौत हो गई है। 6.4 तीव्रता के झटके में 200 लोग हताहत हुए हैं। जाजरकोट जिले के भेरी, नलगढ़, कुशे, बरेकोट और चेदागढ़। नलगढ़ की डिप्टी मेयर सरिता सिंह की भी मौत हो गई।
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने तीनों सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत बचाव और राहत कार्यों में शामिल होने का निर्देश दिया है और आपदा पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री दहल आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए रवाना हुए हैं। सैन्य हेलिकॉप्टर से प्रधानमंत्री जाजरकोट और पश्चिमी रुकुम के दौरे पर जाएंगे, जहां भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही मची है।

Author: indianews24



