India News24

indianews24

Follow Us:

असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

Assam Rifles Technical and Tradesman recruitment 2023: असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के जरिए कुल 161 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 है। वहीं, असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए फिजिकल एक्जाम का आयोजन 18 दिसंबर 2023 से किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन पढऩे के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ऐसे में सलाह है कि सभी गाइडलाइंस और डॉक्यूमेंट्स को ध्यान में रखकर ही आवेदन करें।

भर्ती के जरिए इन पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के जरिए 161 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में पदों की संख्या स्टेट वाइज अलग-अलग रखी गई है। भर्ती के जरिए पर्सनल असिस्टेंट, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, प्लंबर रिलिजन टीचर, लाइनमैन फील्ड, रिकवरी वाहन मैकेनिक, , एक्स-रे सहायक, पुल एवं सड़क, नायब सूबेदार, हवलदार, राइफलमैन, सर्वेयर आईटीआई सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

आवेदन शुल्क

असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में ग्रुप बी पदों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा है। जबकि ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा है। वही, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

  •  सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती का फॉर्म भरें।
  • इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस और फाइनल सबमिट करें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *