India News24

indianews24

Follow Us:

राजस्थान में एक ऐसी जगह, पति पत्नी लड़ेंगे आमने- सामने चुनाव, आवेदनों ने भी चौंकाया

रतनगढ़. Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के सीकर व चूरू जिले में शनिवार को सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल हुए। सीकर जिले में शनिवार को 24 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं। चूरू जिले में आठ प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। सीकर जिले की दांतारामगढ़ सीट पर मौजूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। जिन्हें देर रात कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया। जबकि इनकी पत्नी व पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह ने जेजेपी से नामांकन दा​खिल कर सबको चौंका दिया है। रीटा सिंह ने अपने नामांकन फार्म में परित्यक्ता लिखा है। नामांकन फार्म में 2018 से पति के साथ नहीं रहना बताया है। जबकि पति वीरेन्द्र सिंह ने अपने नामांकन फार्म में पत्नी रीटा सिंह की संपत्ति के मामले में अज्ञात लिखा है।

वीरेन्द्र सिंह के पिता इसी सीट से छह बार विधायक
मौजूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह के पिता नारायण सिंह दांतारामगढ़ सीट से छह बार विधायक रह चुके हैं। पीसीसी अध्यक्ष के साथ कांग्रेस शासन में मंत्री पद पर भी रहे हैं।
2018 में रीटा सिंह ने मांगा था कांग्रेस से टिकट
पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह ने पिछली बार कांग्रेस से दांतारामगढ़ सीट से टिकट मांगा था। लेकिन उनके स्थान पर टिकट पति वीरेन्द्र सिंह को दे दिया गया था। इस दौरान रीटा सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा थी।
चतुष्कोणीय मुकाबला
दांतारामगढ़ में मुकाबला अब चतुष्कोणीय हो गया है। वीरेंद्र सिंह व रीटा सिंह के अलावा यहां भाजपा से गजेंद्र कुमावत व माकपा से अमराराम उम्मीदवार है।
भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने
सीकर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी एक समय पर कल्याण सर्किल पहुंचे। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लगभग 45 मिनट में जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया।
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *