नई दिल्ली. भारत ने खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत पन्नू की धमकी के बाद कनाडाई एथारिटी से कनाडा जाने और वहां से भारत लौटने वाली एयर इंडिया फ्लाइट्स के लिए सुरक्षा की मांग की है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था कि जिसमें उसने पंजाबी सिखों को धमकी देते हुए कहा था कि 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें, आपकी जान खतरे में हो सकती है। उनकी ओर से इस बात दो बार दोहराया जाता है। वीडियो के साथ जारी एक बयान में पन्नून ने वैंकूवर से लंदन तक एयरलाइन की ग्लोबल नाकाबंदी का आह्वान किया।
दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदला जाएगा
जारी वीडियो में उसने आगे कहा कि दिल्ली का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल जाएगा। खालिस्तानी आतंकी ने यह भी कहा कि यही वह दिन होगा जब भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला चल रहा होगा।
कनाडाई अधिकारियों से हो रही बातचीत
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा कि हम कनाडा से शुरू होने वाली और वहां समाप्त होने वाली एयर इंडिया की उड़ानों के खिलाफ खतरे से संबंधित मुद्दे को कनाडाई अधिकारियों के साथ उठाएंगे। बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली से कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर के लिए कई वीकली डायरेक्ट फ्लाइट्स उड़ाने भरती हैं।

Author: indianews24



