जयपुर. Rajasthan Election 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सबसे हॉट झालरापाठन है। जहां से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर भाजपा से उम्मीदवार के रूप में मैदान में है। राजे के सामने कांग्रेस ने सौन्धिया राजपूत चेहरे रामलाल चौहान (पिड़ावा) को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। पिड़ावा क्षेत्र में सौन्धिया राजपूत समाज के वोटर अधिक होने से जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने ये कार्ड खेला है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम राजे के सामने 2003 व 2013 में महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा था, वहीं 2018 में बाड़मेर से मानवेन्द्र सिंह को यहां लाकर राजे के सामने उतारा था।
चौहान संभाल चुके हैं प्रधान की कुर्सी
रामलाल चौहान 2005 से 2010 तक पंचायत समिति पिड़ावा के प्रधान की कुर्सी भी संभाल चुके हैं। चौहान जिला परिषद सदस्य, जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य, संदेश यात्रा पिड़ावा के प्रभारी भी रहे हैं। इसके अलावा वे हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा भवानीमंडी ब्लॉक के प्रभारी रहे चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, अखिल भारतीय सौंधवाड़ी राजपूत महासभा के सचिव व राजस्थान अखिल भारतीय सौंधवाड़ी राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष है।
राजे चार बार से है विधायक
झालरापाटन विधानसभा सीट से वसुंधरा राजे 2003, 2008, 2013 और 2018 का विधानसभा चुनाव जीतकर अब तक 4 बार विधायक रह चुकी हैं। इस दौरान वे दो बार (8 दिसंबर 2003 से लेकर 12 दिसंबर 2008 और 13 दिसंबर 2013 से लेकर 12 दिसंबर 2018 तक) राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। हाड़ौती क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है। 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो हाड़ौती की 17 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस 7 सीट पर सिमट गई थी।
धारीवाली को मिली आखिरी सूची में जगह
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम तारीख से एक दिन पहले रविवार रात हाड़ौती की चुनावी तस्वीर पूरी हुई। अब तक की सभी सूचियों में टिकट पाने से वंचित रहे मंत्री शांति धारीवाल को आखिरी सूची में जगह मिल गई है। धारीवाल को कांग्रेस ने कोटा उत्तर से प्रत्याशी बनाया है। कोटा दक्षिण से राखी गौतम और पीपल्दा से चेतन पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह और पीपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा इस चुनाव में नजर नहीं आएंगे।
हाड़ौती की 17 सीटों पर कौन किसके सामने
- सीट भाजपा कांग्रेस
- झालरापाटन वसुंधरा राजे रामलाल चौहान
- हिंडोली प्रभुलाल सैनी अशोक चांदना
- बारां अटरू राधेश्याम बैरवा पानाचंद मेघवाल
- अंता कंवर लाल मीणा प्रमोद जैन भाया
- छबड़ा प्रताप सिंह सिंघवी करण सिंह राठौड़
- किशनगंज ललित मीणा निर्मला सहरिया
- कोटा दक्षिण संदीप शर्मा राखी गौतम
- लाडपुरा कल्पना देवी नईमुद्दीन गुड्डू
- पीपल्दा प्रेम गोचर चेतन पटेल
- रामगंजमंडी मदन दिलावर महेंद्र राजौरिया
- सांगोद हीरालाल नागर भानुप्रताप सिंह
- कोटा उत्तर प्रहलाद गुंजल शांति धारीवाल
- बूंदी अशोक डोगरा हरिमोहन शर्मा
- डग कालूराम मेघवाल चेतराज गहलोत
- मनोहर थाना गोविंद रानीपुरिया नेमीचंद मीणा
- खानपुर नरेंद्र नागर सुरेश गुर्जर
- केशवरायपाटन चंद्रकांता मेघवाल सीएल प्रेमी

Author: indianews24



