नई दिल्ली. Delhi, NCR Air Pollution Update मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियां और पराली जलाए जाने की तेजी के चलते दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के हालत रविवार को बहुत ज्यादा बिगड़ गए। वायु गुणवत्ता सूचकांक 463 अंकों के ‘अत्यंत गम्भीर’ स्तर तक पहुंच गया है। जिससे मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसको देखते हुए सोमवार को दिल्ली में गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 13 से 20 नवंबर तक ऑड और ईवन व्यवस्था लागू रहेगी। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान चार लागू है।
10वीं और 12वीं को छोड़ स्कूल बंद
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेसवार्ता में इस बात का भी एलान कर दिया कि 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी कक्षाओं के स्कूल 20 नवंबर तक अब बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर तक स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। इस व्यवस्था के बाद भी अगर वायु प्रदूषण में कमी नहीं आती है तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।
चार दिन से खतरनाक प्रदूषण
दिल्ली में चार दिनों से वायु गुणवत्ता बहुत खतरनाक हो गई है। गुरुवार से वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 को पार है। सोमवार को भी इसमें सुधार देखने को नहीं मिला है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड दिल्ली के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 से अधिक बना हुआ है। दीपावली पर प्रदूषण के और भी बढ़ने की आशंका है।

Author: indianews24



