उदयपुर. Flight tickets have become expensive अगर आपने अभी तक फेस्टिवल सीजन पर घर जाने के लिए ट्रेन या फ्लाइट के टिकट बुक नहीं कराएं हैं तो अब आपको आसानी से इन दोनों का टिकट मिल पाना मुश्किल है। काफी संख्या में लोग फेस्टिव सीजन से पहले अपने घर जा रहे हैं, ऐसे में ज्यादातर सीट्स बुक हो चुकी हैं और जो टिकट बचे हैं उनकी कीमत आसमान छू रही है। वहीं, जिन रूट्स पर ज्यादा रश है, वहां के लिए ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है। ऐसे में लोग पैसा बचाने के लिए ऑफर्स व डिस्काउंट देख रहे हैं। कुछ डायरेक्ट फ्लाइट की बजाय कनेक्टिंग या वन स्टॉप फ्लाइट बुक कराना भी पसंद कर रहे हैं।
ऑफर्स व डिस्काउंट्स के लिए एप्स से बुकिंग
12 नवंबर को दिवाली है। ऐसे में इस दिन के साथ ही इसके आगे-पीछे के दिनों का हवाई किराया महंगा हो गया है। हवाई किराया बढऩे से लोग विभिन्न एप्स व वेबसाइट्स के ऑफर्स व डिस्काउंट्स देख रहे हैं ताकि फ्लाइट टिकट्स की बुकिंग पर उन्हें कुछ छूट मिल सके। दरअसल, फेस्टिव सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या ने टिकटों के दाम में बढोतरी कर दी है। ऐसे में डायरेक्ट फ्लाइट का किराया महंगा चुका है, जो बची सीट्स उपलब्ध हैं, वे बहुत महंगी हैं। ऐसे में लोग इन एप्स के ऑफर्स देख बुकिंग कराना पसंद कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जो कनेक्टिंग फ्लाइट का विकल्प भी खोज रहे हैं।
अक्टूबर से फरवरी तक हाई डिमांड
फ्लाइट्स का किराया बढऩे का कारण ये है कि अक्टूबर में त्योहारों का मौसम शुरू हो जाता है। तब से टिकट्स की डिमांड बढ़ जाती है और यह फरवरी तक चालू रहती है। इस दौरान किराया बढ़ जाता है। इस समय सिविल एविएशन सेक्टर में हाई डिमांड रहती है। उसके बाद डिमांड में थोड़ी कमी आती है। मानसून के दौरान डिमांड में काफी कमी आ जाती है। इसलिए इस समय किराया कम हो जाता है। दिवाली सीजन के कारण फ्लाइट टिकट्स महंगे हो गए हैं, लेकिन ये कुछ दिनों में ही सामान्य हो जाएंगे। लोग अगर राउंड ट्रिप की बुकिंग साथ ना कराएं और कुछ दिन रुक कर कराएं तो टिकट्स सस्ते हो सकते हैं।
9 से 15 नवंबर के बीच इतना है किराया
रूट वन वे किराया राउंड ट्रिप किराया
- उदयपुर से दिल्ली 5 हजार से 10 हजार रुपए 8 से 10 हजार रुपए
- उदयपुर से मुंबई 4 हजार से 6 हजार रुपए 12 से 17 हजार रुपए
- उदयपुर से बेंगलूरू 6 हजार से 11 हजार रुपए 12 से 18 हजार रुपए
- उदयपुर से सूरत 3 हजार से 5 हजार रुपए 09 हजार से 12 हजार रुपए
- उदयपुर से हैदराबाद 6 हजार से 8 हजार रुपए 12 से 15 हजार रुपए

Author: indianews24



