India News24

indianews24

Follow Us:

सीएम अशोक गहलोत ने किया अमित शाह के रथ हादसे पर रिएक्ट, कह डाली इतनी बड़ी बात, पढें पूरी खबर

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में हलचल तेज हो गई है। कैंपेनिंग के लिए मंगलवार को नागौर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचने का समाचार सामने आया। दरअसल, शाह जब रथ में सवार होकर शहर की सड़क से सभा स्थल जा रहे थे, इस दौरान बिजली के तार रथ से टकरा गए। इसके बाद चिनगारियां उठने लगी और तार टूट गए। ये हादसा डीडवाना-कुचामन जि़ले के परबतसर शहर में हुए ।
इसे हादसे को लेकर भाजपा ने गहरी नाराजगी जताई। हालांकि रथ आगे बढ़ गया, लेकिन पीछे चल रही सुरक्षाकर्मियों की जीप और काफिला देर तक वहीं रुके रहे। हादसे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने रथ रोका और गृह मंत्री शाह को रथ से उतार कर कार से सभा स्थल तक ले गए।

हादसा गंभीर, करवाएंगे जांच : सीएम गहलोत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान नागौर में हुए हादसे को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गंभीर माना है। उन्होंने इस सिलसिले में उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की मांग की है। सीएम गहलोत ने मंगलवार को जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में इस घटनाक्रम को लेकर चिंता जाहिर की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी अमित शाह के प्रति सहानुभूति है। रथ आखिर बिजली के तारों से कैसे टकराया, ये चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री का रथ बिजली के तारों से टकराना वाकई में चिंताजनक है। मैं मुख्यमंत्री के तौर पर उच्च स्तरीय जांच करवाऊंगा। हम इस पूरे घटनाक्रम की जांच कमिश्नर के स्तर पर करवाएंगे। प्रदेश की धरती पर गृहमंत्री का रथ टकरा जाए, तो इसकी जांच तो होनी ही चाहिए।
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *