India News24

indianews24

Follow Us:

ये मैडम पॉलिटिक्स से प्रेरित …नीतीश के बयान पर प्रियंका और हृङ्खष्ट चीफ रेखा के बीच तीखी तकरार शुरू

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए बयान के बाद देश की राजनीति में उबाल आया हुआ है। इसी बीच अमार्यादित टिप्पणी को लेकर शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख के बीच जुबानी जंग का दौर भी शुरू हो गया है। एनडब्ल्यूसी चीफ रेखा शर्मा ने मंगलवार को नीतीश कुमार की निंदा करते हुए मांफी मांगने की बात कही थी। इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब में कहा था कि राजनीति से प्रेरित मैडम आपमें हिम्मत है तो पहले महाराष्ट्र पर कार्रवाई कीजिए।

दोनों के बीच छिड़ी जुबानी जंग

इसके बाद रेखा शर्मा में प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी नहीं, प्रिय प्रियंका जी, क्या आपको याद है कि आपने एक ऐसे नेता के खिलाफ कुछ भी करने में अपनी असमर्थता कैसे दिखाई थी, जो कभी आपकी पार्टी में था, जब मैंने आपको उसके कामों के सारे सबूत दिखाए थे? आप कितने निष्पक्ष थीं..याद है?
इस पर प्रियंका ने जवाब में कहा कि आपको एक्शन लेने से किसने रोका? वास्तव में मैने आपसे कहा था कि अगर आपके पास सबूत हैं तो मैं यहां ज्यादा कुछ नहीं कर सकती हूं। क्या मैने आपके हाथ पैर बांध दिए या ओंठ सील दिए थे? आप में कार्रवाई करने की क्षमता थी, वास्तव में आप अब भी कर सकती हैं, लेकिन मैं जानती हूं कि आपको क्या रोक रहा है, आपका प्यार पार्टी और इससे जुड़े लोगों से हैं। अब जब आप इसे एक स्लगफेस्ट बनाना चाहते हैं, तो इसे निष्कर्ष तक ले जाने में मदद करने में खुशी होगी!
इसके कुछ देर बाद प्रियंका ने रेखा के आरोपों पर एक नया ट्वीट कर कहा कि अब नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है तो मैं सीडब्ल्यूसी चीफ से अपील करती हूं कि उन्होंने जिस व्यक्ति के बारे में आरोप लगाए हैं, उसके नाम का खुलासा कर दें और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दें। मैं उस समय नहीं कर सकती थी, अब भी नहीं कर सकती हूं, क्योकिं सबूत केवल उनके पास हैं। कुर्सी के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाएं और ट्रोल होने के बजाय जरूरी काम करें।

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियत्रंण और महिलाओं की साक्षरता को लेकर मंगलवार को विधानसभा में कहा कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती है। पति के कारण अधिक बच्चे पैदा हुए। हालांकि, शिक्षा के साथ एक महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है। यही कारण है कि प्रजनन दर में कमी आ रही है। आप, पत्रकार भी इसे अच्छी तरह से समझते हैं। पहले प्रजनन दर 4.3 था, अब यह घटकर 2.9 पर आ गया है और जल्द ही हम 2 तक पहुंच जाएंगे।
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *