सीकर. अगर आप दीपावली के दिन विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने का मन बनाने की सोच रहे हैं तो ये विचार छोड़ दें। क्योंकि दीपावली के दिन बाबा श्याम का दरबार बंद रहेगा। बाबा श्याम का मंदिर विशेष सेवा पूजा अर्चना को लेकर बंद रहने वाला है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को संपूर्ण मंदिर परिसर की साफ सफाई करने के बाद मंदिर कमेटी ने यह फैसला लिया है।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 12 नवंबर को दीपावली पर्व पर बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा अर्चना की जाएगी। इस दिन बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इसके साथ ही वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ बाबा की आरती होगी। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि 12 नवम्बर को श्री श्याम प्रभू की दीपावली पर्व पर विशेष सेवा-पूजा होने से श्री श्याम प्रभू के दर्शन 11 नवम्बर को रात्रि 10.00 बजे से दिनांक 12 नवम्बर 2023 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे।
जगमगाएगा बाबा श्याम का मंदिर
हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व दीपावली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में बाबा श्याम के मंदिर की सजावट का काम जोरों पर शुरू कर दिया है। 5 दिन के त्योहार पर बाबा श्याम का मंदिर सजाया जाएगा। इस पर्व पर बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों की संख्या भी बढ़ाने वाली है। इसके साथ ही श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी में 14 नवंबर को को अन्नकुट एवं गोवर्धन पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस दिन खाटूश्याम जी क्षेत्र में उत्सव सा नजर आता है।

Author: indianews24



