India News24

indianews24

Follow Us:

मेवाड़ में प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी शंखनाद आज, आठ विधानसभा के लोगों को करेंगे संबोधित, एक घंटे का होगा कार्यक्रम

उदयपुर. PM Modi Visit In Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार शाम को मेवाड़ की धरा पर पहली चुनावी सभा को संबो​धित करते उदयपुर आ रहे हैं। वे यहां दक्षिण विस्तार योजना बलीचा में कृ​षि उपज मंडी में आयोजत सभा में वे शाम 6 बजे पहुंचेंगे। इस सभा में जिले की आठ विधानसभा गोगुंदा, झाडोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, मावली, वल्लभनगर, सलूंबर के भाजपा प्रत्या​शियों के समर्थन में सभा को संबो​धित करेंगे। पार्टी ने करीब 50 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है। सभी विधानसभा क्षेत्र में बसों की व्यवस्था की गई है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने बताया कि सभा की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। समितियां गठित जिम्मेदारियां सौंपी गई है। शाम करीब 6 बजे मोदी भाजपा प्रत्याशियों के लिए आमजन को संबोधित करेंगे। वे विशेष वायुयान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सभा स्थल आएंगे। सभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया संशोधित आदेश
पीएम मोदी की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर नो फ्लाई जोन के आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल की ओर से जारी संशोधित आदेश के अनुसार अब नो फ्लाई जोन में हेलीकॉप्टर उड़ान की अनुमति रहेगी। आदेश के अनुसार गुरुवार को उदयपुर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं में नो फ्लाई जोन घोषित करते हुए सुबह 6 बजे से आगामी 24 घंटे तक किसी भी प्रकार के यूएवी, ड्रोन, हॉट एयर बैलून इत्यादि की उड़ान पर पूर्णतया प्रतिबंध लागू रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष व गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने देखी व्यवस्थाएं
नरेन्द्र मोदी की गुरुवार शाम को बलीचा दक्षिण विस्तार योजना में होने वाली सभा को लेकर बुधवार देर रात प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजस्थान चुनाव सहप्रभारी नितिन भाई पटेल ने व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए।
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *