India News24

indianews24

Follow Us:

अमेरिका ने सीरिया में ईरान से संबंधित हथियार डिपो पर किए हवाई हमले, 9 लोगों की मौत, ड्रोन अटैक में २१ अमरीकी सैनिक हुए थे घायल

नई दिल्ली.  America Launch air strikes Syria: अमेरिका की सेना दुनिया के कई देशों में हैं। इराक और सीरिया में भी अमेरिकी सैन्य ठिकाने हैं। पिछले कुछ दिन में दोनों देशों में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमलों के मामले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 17 अक्टूबर से अब तक इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों और अधिकारियों के साथ ही सेना पर भी कई हमले हुए हैं। इराक और सीरिया में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर ड्रोन अटैक की वजह से 21 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। इन हमलों के पीछे ईरान समर्थित आतंकी समूह का हाथ रहा है। इसी कारण अमेरिका ने कुछ दिन पहले सीरिया में दो ठिकानों को निशाना बनाया था जो ईरान से संबंधित थे। अब एक बार फिर अमेरिका ने सीरिया में एयरस्ट्राइक्स की है।

हथियार डिपो को बनाया निशाना, 9 आतंकियों की मौत

अमेरिका ने आज जल्द सुबह सीरिया में डेर एज़ोर में एक हथियार डिपो को निशाना बनाया। यह हथियार डिपो ईरान से संबंधित था और ईरान समर्थित आतंकी समूह के कंट्रोल में। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी सेना ने 2 एफ-15 फाइटर जेट्स से इस हथियार डिपो पर एयरस्ट्राइक्स की। अमेरिका के इस हमले में ईरान समर्थित आतंकी समूह के 9 आतंकियों की मौत हो गई।

दो हफ्तों में दूसरा हमला

दो हफ्तों में यह दूसरा मौका है जब अमेरिका ने सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूह पर हमला करते हुए अपने सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों का बदला लिया है।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *