जयपुर. राजस्थान में नाम वापसी के बाद चुनाव की तस्वीर एकदम साफ हो गई है, लेकिन भाजपा के लिए अपने ही प्रदेश में कई जगहों पर चुनौति बने हुए हैं। कई नेताओं ने तो नाम वापस ले लिया लेकिन कई ऐसे हैं जो अब भी मैदान में डटकर अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी का समीकरण बिगाड़ रहे हैं।
अब भाजपा अपने बागियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इसके लिए सभी जिलों से रिपोर्ट मंगवाई गई है। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने साफ कर दिया है कि जो बागी है, उन्हें पार्टी में आने के लिए एक दिन का समय दिया है। पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं को भी एक दिन का समय दे रहे हैं। अगर वो मान जाएं तो ठीक, नहीं तो उन्हें कभी पार्टी में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Author: indianews24



