India News24

indianews24

Follow Us:

Case of taking undeclared foreign currency: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पर ईडी का बड़ा ऐक्शन, पवन मुंजाल की 24.95 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली. धनतेरस के मौके पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल की मुश्किले बढ़ा दी है। ईडी ने पवन मुंजाल की 24.95 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है। इससे पहले छापेमारी में एजेंसी ने पवन मुंजाल की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। यह दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से मुंजाल के खिलाफ अघोषित विदेशी मुद्रा से संबंधित कार्यवाही पर रोक लगाने के एक दिन बाद आया है। कोर्ट ने कहा था कि यह रोक अगले साल फरवरी में सुनवाई की अगली तारीख तक मामले से जुड़े सभी मामलों पर लागू रहेगी।
जाने क्या है पूरा मामला
यह मामला 2018 का है जब पवन मुंजाल के कथित करीबी सहयोगी अमित बाली को 81 लाख रुपए की अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने के आरोप में हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया था। राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक जांच शुरू की थी। इसमें रिपोर्टों के अनुसार, पता चला कि 2014-2019 के बीच अमित बाली और साल्ट एक्सपीरियंस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने पवन मुंजाल के निजी इस्तेमाल के लिए अवैध रूप से 54 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा विभिन्न देशों में भेजी थी।
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधानसभा आम चुनाव- 2023: 17 नवंबर से शुरू होगा चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्रों से मतदान, जयपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित होंगे सुविधा केन्द्र

Read More »