जयपुर. विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश की सियासत अपने पूरे चरम पर है। ऐसे में नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। गुरुवार को चुनाव की पहली सभा को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस सरकार की गई बयानबाजी के विरोध में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री की भाषा को अस्वीकार्य करार देते हुए भाजपा नेताओं पर प्रधानमंत्री को गलत फीडबैक देने का भी आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर में हुई जनसभा में कांग्रेस की मौजूदा गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कई संगीन आरोप लगाए। यहां तक कि उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली सरकार तक कह डाला।
प्रधानमंत्री की भाषा स्वीकार्य नहीं
सीएम गहलोत आज पाली और जालोर के चुनावी दौरे पर रवाना होने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की सभा का जि़क्र करते हुए उन्हें और भाजपा को आड़े हाथ लिया। खासतौर से कन्हैयालाल प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री के हमलावर टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया।
सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने जो अपने भाषण में भाषा का प्रयोग किया है वो स्वीकार्य नहीं है। उनसे निवेदन है कि ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करें। राजस्थान के माहौल से भाजपा बौखला गई है और वह नॉन इशू को इशू बना रहे हैं।
पीएम को गुमराह कर रहे भाजपा नेता
सीएम गहलोत ने भाजपा नेताओं पर प्रधानमंत्री को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर के भाजपा नेता प्रधानमंत्री को यहां का गलत फीडबैक दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है विचारधारा की लड़ाई है।
पीएम बताएं, कन्हैया मामले की जांच कहां तक पहुंची?
सीएम गहलोत ने उदयपुर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर प्रधानमंत्री को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि टेलर कन्हैया हत्याकांड में राज्य सरकार की ओर से हर स्तर पर त्वरित कार्रवाई हुई है। घटनाक्रम सामने आने के फ़ौरन बाद हत्यारों को पकड़ा भी गया है। अब पीएम मोदी बताएं कि इसी मामले की एनआईए जांच आगे कितनी बढ़ी है?
भाजपा के पास नहीं कोई ठोस मुद्दा
सीएम गहलोत ने कहा कि आज पूरे देश में राजस्थान की योजनाओं की तारीफ हो रही है। केंद्र सरकार भी अब यहां की योजनाओं पर ही काम कर रही है। भाजपा के पास कोई ठोस चुनावी मुद्दा नहीं है, जबकि हम 5 साल के सुशासन को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। राजस्थान के माहौल को देखकर भाजपा बौखला गई है।
गहलोत ने कहा हमारी योजनाएं जनहित में
सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में बन रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सारी योजनाएं जनता के हित में है। दूसरे राज्यों में भी योजनाओं की तारीफ की जा रही है। 25 लाख रुपए का बीमा हिंदुस्तान में कहीं पर भी नहीं है। हमने चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र पर भी ज़बरदस्त काम किया है।

Author: indianews24



