नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 नवंबर से लागू होने वाली ऑड-ईवन स्कीम अब लागू नहीं होगी। केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब 13 नवंबर से ऑड-ईवन लागू नहीं होगा, फिलहाल के लिए इसको स्थगित किया है। अगर प्रदूषण फिर से बढ़ता है, स्थिति गम्भीर होती है तो इसे लगाने पर विचार किया जायेगा। केजरीवाल सरकार ने यह डिसीजन उच्चतम न्यायलय की ओर से दिल्ली सरकार को ऑड-ईवन योजना के कार्यान्वयन पर एक निर्णायक निर्णय लेने का निर्देश देने के बाद लिया।
क्या बोले गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कल रात से दिल्ली में मौसम में बदलाव हुआ है। प्रदूषण स्तर में लगातार सुधार देखा जा रहा है। इस समय तक एक्यूआई जो 450+ था वह अब 300 के आसपास आ गया है। जिसमें अभी और सुधार की स्थिति है। 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का निर्णय स्थगित कर किया है। दिवाली के बाद फिर से स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा।
जानिए क्या होता है ऑड-ईवन
बता दें कि साल 2016 में इस स्कीम की शरुआत हुई थी। इसी वर्ष से दिल्ली सरकार प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू करती आई है। इसके स्कीम के तहत, दिल्ली में ऑड तारीख पर ऑड नंबर वाली गाडिय़ां चलेंगी, जैसे 1,3,5 और 9 नंबर की गाडिय़ां। ऐसे ही, ईवन दिन वाली डेट पर ईवन नंबर की गाडियां चलेंगी, जैसे 0, 2, 4, 6, 8 आदि।

Author: indianews24



