Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। मंदिर उद्घाटन को लेकर तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। साथ ही आज ही श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के अधिकारियों ने सीएम योगी के आवास पर मिलकर उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन में आने का न्यौता भी दिया। अयोध्या में 16 से 22 जनवरी के बीच रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से संबंधित आयोजन किए जाने हैं। कार्यक्रम में 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ भी आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को बड़ा भक्तमाल में भूमिपूजन व ध्वजारोहण हुआ। चित्रकूट के जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि राम मंदिर बन रहा है। अब मथुरा की बारी है। ईश्वर करे भारत बहुत जल्द हिन्दू राष्ट्र बन जाए।
रामभद्राचार्य ने कहा कि राम मंदिर को लेकर लोग मेरी भूमिका अच्छे से जानते हैं। इसको लेकर हमने कोर्ट में गवाही तक दी है। वेदों के जरिए रामजन्मभूमि का प्रमाण दिया है। अब राममंदिर बन रहा है, इससे बड़ी खुशी क्या होगी। अब मथुरा की बारी है। असली अमृत महोत्सव मेरे रामलला ही मना रहे हैं। इस यज्ञ से यही कामना है कि बस पाक अधिकृत कश्मीर भारत को मिल जाए। रामचरित मानस व सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर कहा कि वे मूर्ख हैं, मूर्खों पर ज्यादा चर्चा नहीं करनी चाहिए।
भूमिपूजन में डिप्टी सीएम रहे मौजूद
भूमिपूजन में पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन से पूरी दुनिया में सनातन धर्म का झण्डा बुलंद होगा। बता दें, भूमिपूजन की अध्यक्षता श्रीरांजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने की।

Author: indianews24



