नई दिल्ली. Weather changed in North India: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश देखने को मिली है। इस कारण प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। आज सुबह हुई बारिश से सर्दी और भी अधिक ज्यादा बढ़ गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने यहां शनिवार को बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली के अलावा आज से उत्तर भारत के कई राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इसी कारण 6 दिनों के लिए कई राज्यों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
कहां-कहां कब-कब होगी बारिश
दक्षिण भारत को लेकर अपने दिए अपडेट में मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल ( 10 और 11 नवंबर) को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश में कमी आएगी। वहीं, पश्चिमी हिमालीय क्षेत्रों में पश्चमी विक्षोभ आज से दस्तक देगा, जिसकी वजह से अगले छह दिनों तक उत्तर भारत में मध्यम बारिश, बर्फबारी देखने को मिलेगी। वहीं पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कल से अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी।
इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में कल और परसो बारिश का अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी 11 नवंबर को बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में भी आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के लिए अलर्ट जारी हुआ है।

Author: indianews24



