नई दिल्ली. आज दिवाली है और लोग आज लक्ष्मी मां की पूजा करते है और अपने धन और समृद्धि मांगते हैं। ऐसे में हाल ही में भविष्य निधि (पीएफ) खातों के पैसे को संभालने वाली संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बताया कि पीएफ खाते में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कितना है ब्याज दर?
वित्त वर्ष 22-23 के लिए पीएफ खाते पर ब्याज 8.15 प्रतिशत है। हाल ही में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बताया था कि ईपीएफओ पहले ही 24 करोड़ से अधिक खातों में ब्याज जमा कर चुका है। ऐसे में अगर आप भी ईपीएफओ के मेंबर हैं तो आप अकाउंट में ब्याज का पैसा आया या नहीं आप आसानी से चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस?
ईपीएफओ कर्मचारी अपना पीएफ बैलेंस चार प्रकार से चेक कर सकता है। पहला उमंग ऐप से, दूसरा ईपीएफओ की वेबसाइट से, तीसरा एसएसएस से जरिए और चौथा मिस कॉल से। चलिए जानते हैं क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।
उमंग ऐप
- सबसे पहले आप अपने प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद ईपीएफओ सेवाओं के लिए ऐप पर रजिस्टर करें।
- फिर ‘Service पर जाएं और ‘कर्मचारी-केंद्रित सेवा के अंतर्गत पासबुक देखें का विकल्प चुनें।
- इसके बाद अपनी EPF Pass book और अपना बैलेंस चेक करने के लिए ओटीपी सत्यापन कर अपना बैलेंस चेक कर लें।
ईपीएफओ वेबसाइट
- सबसे पहले आप ईपीएफओ की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद ‘Our Service पर जाएं और For Employees का ऑप्शन चुनें।
- बैलेंस देखने के लिए सेवाओं के अंतर्गत ‘सदस्य पासबुक चुन कर बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एसएमएस के जरिए
अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ से जुड़ा हुआ है, तो आप 7738299899 पर एक एसएमएस भेजकर अपना योगदान और पीएफ बैलेंस देख सकते हैं। मैसेज में आपको ईपीएफएफओएचओ यूएएन ईएनजी लिख कर भेज दें। यहां ध्यान दे कि श्वहृत्र तब लिखे जब आपको मैसेज अंग्रेजी में चाहिए, अगर आपको हिंदी में मैसेज चाहिए तो ईएनजी लिख कर भेजें।
मिस कॉल के माध्यम से
ईपीएफओ यूजर्स अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। यहां ध्यान दें की यह नंबर आपके पैन, आधार और बैंक खाता से आपके यूएएन नंबर से जुड़ा हो।

Author: indianews24



